ऐशो आराम की जिंदगी में हमने कई रिश्ते टूटते बिखरते देखे हैं। लेकिन आज हम कुछ फिल्म स्टार की पत्नियों के बारे में बात करने जा रहे हैं। साउथ इंडस्ट्री के कई साउथ एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने या तो फिल्मों में ही अपने पार्टनर को ढूंढ लिया है या फिर कुछ कुछ पार्टनर ऐसे हैं, जिनका दूर-दूर तक सिनेमा जगत से कोई लेना देना नहीं है।
दरअसल आज हम बात कर रहे हैं, साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार की पत्नियों के बारे में जिनकी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी चाय कम पानी लगती नजर आती है।
रामचरण
इस लिस्ट में पहला नाम आता है साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण का। रामचरण ने 2012 के दौरान उपासना कोनिडेला से शादी कर ली थी। यहां तक की शादी के तुरंत बाद ही यह पेरेंट्स बन गए। दरअसल रामचरण की बीवी फिल्मी दुनिया से बिल्कुल दूर रहती हैं, यहां तक कि इनका फिल्मी दुनिया से कोई लेना-देना भी नहीं है।
लेकिन कई बार कई सारे इवेंट्स और अवार्ड शो के दौरान इन पति पत्नी को साथ में देखा गया है। यहां तक कि रामचरण अपनी पत्नी की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत है।
जूनियर एनटीआर
अब हम बात करते हैं जूनियर एनटीआर की। 2022 के दौरान इनकी ‘आरआरआर’ फिल्म आई थी, जो कि अब ऑस्कर अवार्ड की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। यहां तक कि इस बात का जब से इनके फैंस का पता चला है तब से ही जूनियर एनटीआर चारों और छाए हुए हैं।
साउथ इंडस्ट्री के एक्शन हीरो जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रनाथी दिखने में थोड़ी सांवली है, लेकिन उनका लुक बहुत अट्रैक्टिव माना जाता है। इनकी जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं। यहां तक कि जूनियर एनटीआर को उनकी पत्नी के साथ कई सारे अवॉर्ड शो में देखा गया है।
अल्लू अर्जुन
वहीं दूसरी और अल्लू अर्जुन भी ‘पुष्पा’ फिल्म के कारण पूरी दुनिया भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। यहां तक कि अल्लू अर्जुन की एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद है, जिस वजह से लोग इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं।
अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी काफी सुंदर और अट्रैक्टिव है। यहां तक कि इनकी खूबसूरती के आगे बड़ी बड़ी हीरोइन फीकी नजर आती है। हमारे सूत्रों से पता चला है कि जब भी स्नेहा रेड्डी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती है तो सोशल मीडिया का तब से ही तापमान बढ़ता हुआ दिखने लगता है।
नागार्जुन
अब हम बात करते हैं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन की। इन्होंने सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपना अच्छा खासा मुकाम हासिल किया है। आप में से शायद कई लोगों को यह बात का अंदाजा नहीं होगा कि साउथ इंडस्ट्री में नागार्जुन को साउथ किंग के नाम से बुलाया जाता है।
दरअसल नागार्जुन ने दो शादियां की थी, लेकिन अब वह अपनी दूसरी पत्नी अमला अक्किनेनी के साथ रहते हैं। दरअसल नागार्जुन की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं। यहां तक कि इन दोनों की जोड़ी को लोग बेहद पसंद भी करते हैं।
महेश बाबू
साउथ इंडस्ट्री में ‘प्रिंस’ के नाम से बुलाए जाने वाले अभिनेता महेश बाबू का नाम भी इस लिस्ट में मौजूद है। दरअसल उनकी पत्नी नम्रता भी साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी है। यहां तक कि इस कपल को लोग बेहद पसंद करते हैं। फिल्म ‘वामसी’ के दौरान इन दोनों की एक दूसरे से मुलाकात हुई थी और देखते ही देखते यह दोनों शादी के बंधन में बंध गए।