दिलीप कुमार से लेकर अजय देवगन तक इन बॉलीवुड कलाकारों ने ज्योतिष के अनुसार बदला अपना नाम

Durga Pratap
5 Min Read

कई ऐसे लोग हैं जो ज्योतिष विद्या के अनुसार चलते हैं, लेकिन हैरानी इस बात की है कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार भी ज्योतिष विद्या पर पूरा विश्वास जताते हैं। यहां तक कि अपना भाग्य बदलने के लिए उन्होंने अपना नाम तक बदल दिया। ऐसे कई स्टार है जिन्हें हम उनके असली नाम से तो जानते ही नहीं है।

दरअसल बात ऐसी है कि ज्योतिष विद्या पर विश्वास रखते हुए बड़े-बड़े स्टार्स ने अपना भाग्य बदलने के लिए नाम तक बदल लिए है। इस लिस्ट में दिलीप कुमार से लेकर अजय देवगन और राजकुमार राव जैसे बड़े-बड़े स्टार शामिल है। आइए हम बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?

बॉलीवुड

अजय देवगन 

दरअसल अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है, लेकिन ज्योतिष विद्या को ध्यान रखते हुए इन्होंने अपना नाम बदलकर अजय देवगन रख दिया और आप देख ही रहे हैं कि आज अजय देवगन कितने बड़े सुपरस्टार हैं। यहां तक कि इन्होंने बॉक्स ऑफिस को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है।

अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार का नाम इस लिस्ट में देखकर आप सभी दंग रह गए होंगे। दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार ने अपना नाम खिलाड़ी कुमार बना लिया है। लेकिन आप लोगों के जानकारी के लिए बता दें कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले इनका भी कोई दूसरा नाम हुआ करता था। दरअसल अक्षय कुमार का नाम पहले राजीव भाटिया हुआ करता था, लेकिन इन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार कर लिया।

राजकुमार राव 

राजकुमार राव ने भी ज्योतिष विद्या को मद्देनजर रखते हुए अपने सरनेम में थोड़ा सा बदलाव किया है ताकि उनका भी भाग्य बदल सके। दरअसल राजकुमार राव का सरनेम यादव हुआ करता था, लेकिन फिल्मी दुनिया में आने के लिए उन्होंने अपना सरनेम बदलकर राव रख लिया।

रानी मुखर्जी 

हम ज्यादातर सोच रहे हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े बड़े स्टार में ही अपना नाम बदला है। लेकिन इस लिस्ट में अभिनेत्रियां भी जुड़ी हुई है। दरअसल रानी मुखर्जी ने भी अंक ज्योतिष को मद्देनजर रखते हुए अपने नाम के साथ छेड़छाड़ की है। रानी मुखर्जी ने अपना पूरा नाम नहीं बदला बल्कि सिर्फ अपना सरनेम ही बदला है।

करिश्मा कपूर 

इन दिनों आप सभी जानते हैं कि करिश्मा कपूर ने फिल्मी दुनिया से काफी दूरी बना ली है। लेकिन करिश्मा कपूर भी ज्योतिष पर काफी ज्यादा विश्वास रखती है। करिश्मा कपूर ने अपने नाम के साथ ज्यादा कोई छेड़छाड़ नहीं की बस उन्होंने H नाम का अल्फाबेट अपने नाम से निकाल दिया।

तमन्ना भाटिया 

आप सभी जानकर बहुत हैरान हो जाएंगे कि साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी ज्योतिष विद्या पर ध्यान रखते हुए अपने नाम में बदलाव कर चुकी है। तमन्ना भाटिया ने अपने नाम में ह लेटर को जोड़ लिया है। यह बात सभी जानते हैं तमन्ना भाटिया इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री और साउथ इंडस्ट्री दोनों में काम करके बहुत बड़ा नाम बना चुकी है.

आयुष्मान खुराना 

चुलबुल मिजाज के रहने वाले आयुष्मान खुराना भी ज्योतिष विद्या को बहुत ज्यादा मानते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अपनी फिल्मी दुनिया को अपनाने से पहले इन्होंने भी अपने नाम के साथ छेड़छाड़ की थी। यहां तक की आप सभी जानते हैं इन दिनों आयुष्मान खुराना सातवें आसमान पर छाए हुए हैं।

दिलीप कुमार 

पिछले तीन दशक से दिलीप कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली। लेकिन देखा जाए तो दिलीप कुमार भी ज्योतिष विद्या पर बहुत ज्यादा विश्वास रखते थे। यहां तक कि दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था, लेकिन फिल्मी दुनिया में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार रख लिया और ये तो आप सभी जानते हैं कि दिलीप कुमार हर किसी के दिलों पर अपनी खास जगह बना चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सारी बेहतरीन फिल्में भी दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *