महज 27 साल की उम्र में 74 वर्ष की बुजुर्ग का किरदार निभाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस रोहिणी हट्टंगड़ी आज अपना 67वां जन्मदिन बना रही हैं। अक्सर आपने मेल एक्टर्स को पर्दे पर महिलाओं का रोल निभाते हुए देखा होगा, लेकिन बहुत ही कम अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने पर्दे पर पुरुषों का किरदार निभाया। उन्हीं चुनिंदा कलाकारों में से एक है रोहिणी हट्टंगड़ी। आइए इनके जन्मदिन के मौके पर इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।
27 साल की उम्र में मनवाया एक्टिंग का लोहा
आपको बता दें कि, 11 अप्रैल, 1955 को महाराष्ट्र के पुणें में जन्मी एक्ट्रेस रोहिणी हट्टंगड़ी आज 67 साल की हो गई है, लेकिन रोहिणी ने उम्र के इस पड़ाव पर भी अभी रिटायरमेंट नहीं लिया है। एक्ट्रेस हाल ही में विद्या बालन की रिलीज हुई फिल्म ‘जलसा’ में नजर आई है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इंटरनेशनल लेवल पर काम करने वाली रोहिणी हट्टंगड़ी भारत की पहली अभिनेत्री हैं। रोहिणी ने 27 साल की उम्र में 74 साल की कस्तूरबा गांधी का किरदार निभाकर साबित कर दिया था कि एक्टिंग की दुनिया में वो कोई कच्ची खिलाड़ी नहीं।
Birthday wishes to ROHINI HATTANGADI.
Eminent theatre/film actress born in Pune, graduate from NSD & has featured in 80+ films.
Seen here with Anupam Kher in Saraansh & after winning the BAFTA award for Gandhi, with Ben Kingsley, Richard Attenborough. pic.twitter.com/9h5FBtgIxQ
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) April 11, 2020
कई अवार्ड्स के सम्मानित हो चुकी हैं Rohini Hattagandi
मालूम हो कि, बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘अग्निपथ’ में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार रोहिणी हट्टंगड़ी ने ही निभाया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई। इस किरदार के लिए रोहिणी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा वो एक नेशनल अवॉर्ड के अलावा दो फिल्म फेयर सहित कई अन्य पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी का रोल निभाने के लिए उन्हें बाफ्टा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा गया है।
इन फिल्मों में की शानदार एक्टिंग
गौरतलब है, कि, बेफ्टा अवॉर्ड पाने वालीं रोहिणी हट्टंगड़ी बॉलीवुड की एक मात्र अभिनेत्री हैं। उन्होंने गाधीं, सारांश, पार्टी, अग्निपथ और अर्थ और पुकार समेत कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है। इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘घातक’ और ‘चालबाज’ में दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है।
रोहिणी ने हिंदी सिनेमा के अलावा कई और भाषाओं में फिल्मे कीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई अलग-अलग रोल निभाए। रोहिणी हट्टंगड़ी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बैचमेट जयदेव से शादी की थी, कैंसर के चलते 2008 में उनका निधन हो गया था। रोहिणी के एक बेटे हैं असीम हट्टंगड़ी , वो भी फिल्म इंडस्ट्री का ही हिस्सा हैं।