कमाई के नजरिए से किसी एक्टर से कम नहीं है छोटे नवाब सैफ, लक्जरी लाइफ जीने के हैं शौकीन

कमाई के नजरिए से किसी एक्टर से कम नहीं है छोटे नवाब सैफ, लक्जरी लाइफ जीने के हैं शौकीन

बॉलीवुड एक्टर और छोटे नवाब सैफ अली खान हमेशा ही अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं। सैफ ने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है । पटौदी घराने से ताल्लुक रखने की वजह से भी उनकी संपत्ति भी अन्य स्टार्स के मुकाबले काफी ज्यादा है।

सैफ एक ऐसे स्टार हैं जो हर साल फिल्में के जरिए भी करोड़ों की कमाई करते हैं। ऐसे में आज हम आपको सैफ अली खान के जन्मदिन पर एक्टर की कुल संपत्ति से रूबरू करवाते हैं ।

800 करोड़ के पैलेस के मालिक हैं सैफ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ की कुल नेटवर्थ 15 करोड़ डॉलर यानि करीब 1120 करोड़ के आस पास है ।सैफ अली खान के हरियाणा वाले पटौदी पैसेस की कीमत ही करीब 800 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं एक्टर के मुंबई में भी कई घर हैं। साथ ही स्विट्जरलैंड में भी उनका हॉलीडे होम है.

फोर्ब्स 2019 की लिस्ट के अनुसार, सैफ अली खान ने 2018-19 में 17.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान हर महीने 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं ।  सैफ  एक्टिंग के अलावा निर्माता के तौर पर  फिल्मों की कमाई से भी प्रॉफिट शेयर लेते हैं। इसके अलावा कई ब्रांड को भी सैफ प्रमोट करते हैं।

महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन

सैफ अली खान के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं। सैफ अली खान के काफिले में बीएमडब्ल्यू 7, मस्टैंग ऑडी, रेंज रोवर सहित कई महंगी कारें हैं। बताया जाता है कि इन सभी कारों की कीमत 50 लाख से 2 करोड़ तक है।

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *