जॉर्जिया एंड्रयानी ने शेयर की ऐसी सेल्फी, घूमा अरबाज का दिमाग

जॉर्जिया एंड्रयानी ने शेयर की ऐसी सेल्फी, घूमा अरबाज का दिमाग

मलिका और अरबाज के तलाक के बाद उनकी लाइफ मे जॉर्जिया एंड्रयानी कि एंट्री हो गई है।जॉर्जिया एंड्रयानी उनसे 22 साल छोटी है।जॉर्जिया एंड्रयानी हमेशा अपनी फ़ोटो शेयर करती रहती है ।इस बार जॉर्जिया ने लाल बिकनी मे ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देख के अरबाज के रातों की नींद  उड़  जाएगी ।

बिकिनी में फ्लॉन्ट की बॉडी 

लेटेस्ट फोटोज में जॉर्जिया (Giorgia Andriani) रेड कलर की बिकिनी में अपनी बॉडी को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में जॉर्जिया के पीछे नीले रंग का समंदर नजर आ रहा है जो कि इस फोटो को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है.

 

लेटकर बैठकर खिंचवाई फोटोज

जॉर्जिया (Giorgia Andriani) ने समंदर किनारे बिकिनी पहनकर लेट-बैठकर फोटोज क्लिक करवाई हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर के गॉगल्स लगाकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए दिख रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी बेकाबू हो रहे हैं. खास बात है कि इन तस्वीरों को जॉर्जिया ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए जॉर्जिया ने कैप्शन में लिखा- Salento.

खूब बोल्ड अदाएं दिखाती हैं जॉर्जिया

ये पहली बार नहीं है कि जॉर्जिया का ऐसा बोल्ड अंदाज देखने को मिला है बल्कि ये हसीना आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जॉर्जिया का पूरा का पूरा इंस्टाग्राम उनकी ऐसी ही अदाओं से गुलजार है.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *