अपनी सलामती चाहते है तो कभी सर्च ना करें Google पर ये चीजें, हो सकता है बड़ा नुकसान

Durga Pratap
3 Min Read

Google : आज के समय में इंसान इतना आलसी और टेक्नोलॉजी से जुड़ चुका है कि वह हर समय इंटरनेट का इस्तेमाल ही करता रहता है. अगर उसे छोटी सी छोटी सी सुननी है पता करनी होगी या फिर उसके बारे में कुछ जानकारी चाहिए तो वह स्मार्टफोन पर Google पर ही सर्च करेगा.

इंसान को अगर किसी चीज का एड्रेस या कांटेक्ट चाहिए तो है गूगल पर ढूंढने लग जाता है. चाहे फिर वह ऑफिस, दुकान या रेस्टोरेंट का कांटेक्ट नंबर हो या उसकी डिटेल. लेकिन आपको गूगल पर कुछ जानकारी गलत भी मिल जाती है, जिसकी वजह से आप बड़ी समस्या में फंस सकते हैं.

Google

आपको गूगल पर दिया गया नंबर गलत या फेक हो सकता है. अगर आप इस फेक नंबर पर भरोसा करके कुछ आर्डर कर लेते हैं या फिर पेमेंट कर देते हैं तो आप ठगी का शिकार भी हो सकते है. अगर आप को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा तो हम आपको बता दें कि ऐसी ही एक घटना मुंबई की एक महिला के साथ हो चुकी है.

Google : हुई हैरान करने वाली घटना

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अधेड़ महिला ने ऑनलाइनफूड डिलीवरी एप से कुछ खाने की चीज ऑर्डर की थी. उस महिला ने आर्डर प्लेस करने के लिए बार-बार 1000 रूपये का पेमेंट कर दिया था. लेकिन वह महिला आर्डर प्लेस करने में असफल हो रही थी. इसलिए परेशान होकर उसने गूगल पर दुकान का नंबर ढूंढ़ निकाला.

Google

Google : महिला हुई ठगी का शिकार

कॉल उठाने के बाद महिला से क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी गई. इसके बाद सामने वाले इंसान ने उस महिला के फोन पर आए ओटीपी के बारे में भी उससे बात की. इस बात को महिला समझ नहीं पाई और बिना कुछ सोचे समझे ही उसने ओटीपी सामने वाले इंसान को शेयर कर दिया. महिला द्वारा ओटीपी बताते ही उसके अकाउंट से 2,40,310 रूपये कट गए.

Google : पुलिस ने बरती तेजी

वह महिला को इस बात का एहसास हुआ तो उसने तुरंत इस बात की शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने भी बिना समय गवाएं इस पर कार्रवाई शुरू कर दी और महिला के 2,27,205 रूपये की भरपाई हो गई.

Google

इसलिए हम आपको बता दें कि गूगल पर दिखने वाले सभी संपर्क सूत्र कांटेक्ट नंबर सही नहीं होते हैं. इसकी जानकारी आप शॉप के कस्टमर केयर या फिर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कांटेक्ट डिटेल सर्च कर सकते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *