रवीना टंडन से इश्क लड़ाने के लिए गोविन्दा ने लिए थे 1 करोड़ रुपए

यदि हम बॉलीवुड के टॉप मशहूर कॉमेडियन अभिनेताओं कि बात की जाए तो सब्स पहला नाम गोविन्दा का आता हैं. गोविन्दा ने अपनेकरियर में कई फिल्मे की है, जो एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है. उनकी हर अदाकारी को लोगो ने काफी पसंद किया ओर उन्हे अपना फेवरेट स्टार बना लिया.
गोविन्दा बॉलीवुड फिल्मों के उन मशहूर अभिनेताओं में से जो सदेव अपने अभिनय को लेकर सुर्ख़ियो मे बने रहते हैं. आज हम आपको उनके करियर कि एक शानदार फिल्म के बारे में चर्चा करेंगे जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था.साल 1998 में गोविन्दा कि मशहूर फिल्म दूल्हे राजा रीलीज़ हुई थी. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म मे गोविन्दा और रवीना टंडन ने मुख्य किरदार निभाया था. शानदार कहानी और दिल को छु लेने वाला संगीत हर किसी को काफी पसंद आया था.
गोविन्दा के करियर कि यह सबसे बड़ी ब्लाॅकबस्टर फिल्मों में से एक है, क्योंकि इस फिल्म ने गोविन्दा को बाॅलीवुड में एक नई पहचान देते हुये उन्हे सफलता की उचाइयो पर पाहुचा दिया था. इस फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपए था, जिसने उस समय 23 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कि थी. गोविन्दा ने इस फिल्म मे काम करने के लिए 1 करोड़ फीस ली थी.
बता दें कि रवीना और गोविंदा की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इनमें बड़े मियां-छोटे मियां, दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1, अंखियों से गोली मारे, राजा जी, अनाड़ी नंबर 1 और सैंडविच जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। दोनों आखिरी बार 2006 में आई फिल्म सैंडविच में नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा आखिरी बार 2019 में फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे। वहीं रवीना टंडन ने इसी साल आई फिल्म खानदानी शफाखाना में स्पेशल अपीयरेंस किया था।