Hansal Mehta ने 17 साल लिव-इन के बाद Safeena Husain से की शादी, चार बच्चों के पिता हैं फिल्ममेकर

Hansal Mehta ने 17 साल लिव-इन के बाद Safeena Husain से की शादी, चार बच्चों के पिता हैं फिल्ममेकर

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने 54 की उम्र में अपनी लिव-इन पार्टनर से शादी कर ली है. हंसल ने इसे लेकर एक बेहद रोमांटिक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो सफीना हुसैन के साथ बीते 17 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे. इस पोस्ट में दोनों की शादी की तस्वीरें भी हैं जिन्हें देखकर जाहिर है कि उन्होंने बेहद सिंपल ढ़ंग से करीबियों के बीच एक-दूसरे का साथ देने का वादा कर लिया है.

रोमांटिक अंदाज में आए नजर

हंसल मेहता ने अपनी शादी की तस्वीरों इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटोज में वो अपनी पत्नी सफीना के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिखाई दे रहे हैं. सफीना और हंसल की शादी बेहद सिंपल ढ़ंग से हुई है. दोनों ने कागजों पर दस्तखत करते हुए एक-दूसरे से साथ निभाने का वादा किया है.

अपनी शादी के दौरान हंसल ने भूरे रंग का ब्लेजर और सफेद टीशर्ट पहनी हुई थी और सफीना गुलाबी रंग के सूट में नजर आ रही थीं. दोनों ने बेहद कम और करीबी लोगों को बीच शादी की है. शादी के दौरान दोनों ने फोटोशूट भी करवाया है. वहीं, दोनों के हंसते- मुस्कुराते चेहरों पर शादी की खुशी साफ झलक रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansal Mehta (@hansalmehta)

अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए हंसल ने कैप्शन में लिखा- ‘तो 17 साल बाद दो लोगों ने अपने बेटों को बड़े होते देखा और अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला किया। जीवन में हमेशा की तरह यह भी अचानक और अनियोजित था। हालांकि हमारी प्रतिज्ञाएं सच्ची थीं। आखिरकार प्यार बाकी सब पर चीजों पर हावी हो जाता है और ऐसा ही हुआ है’.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *