एक्ट्रेस साक्षी तंवर आज अपना 45 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. साक्षी बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म दंगल में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं. टीवी की पॉपुलर बहू साक्षी ने अपने करियर की शुरूआत बतौर एंकर से की थी.
वह दूरदर्शन का अलबेला प्रोग्राम होस्ट करती थी. लेकिन उनको पार्वती के नाम से जाना जाता है. हाल ही में उनकी नई फिल्म मोहल्ला अस्सी रिलीज हो रही हैं.
साल 2000 में स्टार प्लस के सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से साक्षी तंवर घर घर में पार्वती के नाम से मशहूर हो गई. एकता कपूर के इस सीरियल से साक्षी को कम ही समय में लोकप्रियता मिल गई. साक्षी कई हिट सीरियल में काम कर चुकी हैं.
सोनी टीवी के ‘बड़े अच्छे लगते है’ सीरियल में भी साक्षी के किरदार को काफी पसंद किया गया था. और यह सीरियल भी टीआरपी में काफी आगे था. वहीं साक्षी एक्शन सीरियल में अनिल कपूर के साथ काम कर चुकी है.
इस सीरियल में साक्षी ने ऑफिसर का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था. असल जीवन में साक्षी ने अभी तक शादी नही कि हैं.
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का सफर तय कर चुकी साक्षी की नई फिल्म जल्द ही रिलीज हो रही हैं. फिल्म मोहल्ला अस्सी में सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में साक्षी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म दो साल की लंबी लड़ाई के बाद बिना किसी कट के रिलीज हो रही हैं.
इस फिल्म पर धार्मिक भावानों को आहत करने का आरोप था. यह फिल्म उपन्यास काशी का अस्सी पर आधारित हैं. इस फिल्म को डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया हैं.