फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से जल्द ही लोगों के बीच धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ये कहना है कि उन्होंने पहले ही रणबीर कपूर से शादी कर ली है। जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
पॉवरफुल कपल की केमेस्ट्री
बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल में से एक आने वाले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को हर कोई पसंद करता है। उनके फैंस के बीच ये सवाल हमेशा खड़ा रहता है कि आखिर ये दोनों कब शादी करने वाले हैं? 2020 की शुरुआत में रणबीर ने राजीव मसंद से हुई बातचीत में ये कहा था कि अगर महामारी नहीं होती तो उनकी शादी आलिया से हो ही जाती। अब आलिया ने उनके इंटरव्यू पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और माना है कि उनके बॉयफ्रेंड का ऐसा कहना गलत नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने अपने दिमाग में पहले ही रणबीर कपूर से शादी कर ली है।
‘पहले ही कर ली है शादी’
आलिया ने रणबीर की पुरानी चैट और शादी पर उनकी बात पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब भी उनकी शादी होगी, यह एक खूबसूरत तरीके से होगी। इसके बारे में बात करते हुए गंगूबाई काठियावाड़ी की एक्ट्रेस ने कहा, “मैं पहले से ही मेरे दिमाग में रणबीर कपूर से शादी कर चुकी हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने उनसे लंबे समय से शादी की है। लेकिन, मुझे लगता है कि वह गलत नहीं है। मैं निश्चित रूप से ये सोचती हूं। लेकिन सब कुछ किसी एक वजह से होता है। मुझे लगता है कि जब हम शादी करेंगे, तब भी यह सब सही और सुंदर तरीके से होने वाला है।
फैंस के बीच छाया रहता है कपल
ये कपल अपनी तस्वीरों और वीडियो के लेकर हमेशा से ही फैंस के बीच छाया रहता है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दिया है। आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर जब रिलीज हुआ उस वक्त रणबीर कपूर ने अपने ही अंदाज में एक्ट्रेस की फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की।
रणबीर और आलिया अक्सर एक दूसरे के साथ कई जगहों पर एकसाथ नजर आते हैं। दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बनती है। आने वाले दिनों में वो एक साथ कई फिल्में भी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को उन दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री देखने का इंतजार है।जब आलिया ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्होंने अपने पहले क्रश के बारे में बताया था। आलिया ने उस वक्त ये कहा था कि रणबीर कपूर से उन्हें क्रश है। किस्मत का खेल देखिए आज आलिया एक कामयाब एक्ट्रेस हैं और रणबीर उनके साथ ।