क्या आलिया ने पहले ही कर ली है रणबीर से शादी, एक्ट्रेस का आया रिएक्शन

Deepak Pandey
3 Min Read

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से जल्द ही लोगों के बीच धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ये कहना है कि उन्होंने पहले ही रणबीर कपूर से शादी कर ली है। जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा?Ranbir Kapoor Alia Bhatt To Get Engaged This Month In Rajasthan Deets Inside

पॉवरफुल कपल की केमेस्ट्री

बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल में से एक आने वाले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को हर कोई पसंद करता है। उनके फैंस के बीच ये सवाल हमेशा खड़ा रहता है कि आखिर ये दोनों कब शादी करने वाले हैं? 2020 की शुरुआत में रणबीर ने राजीव मसंद से हुई बातचीत में ये कहा था कि अगर महामारी नहीं होती तो उनकी शादी आलिया से हो ही जाती। अब आलिया ने उनके इंटरव्यू पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और माना है कि उनके बॉयफ्रेंड का ऐसा कहना गलत नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने अपने दिमाग में पहले ही रणबीर कपूर से शादी कर ली है।Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Love Story And Wedding Plans: How They Met, Fell  in Love And Stood The Test of Time in a Dreamy Relationship | India.com

‘पहले ही कर ली है शादी’

आलिया ने रणबीर की पुरानी चैट और शादी पर उनकी बात पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब भी उनकी शादी होगी, यह एक खूबसूरत तरीके से होगी। इसके बारे में बात करते हुए गंगूबाई काठियावाड़ी की एक्ट्रेस ने कहा, “मैं पहले से ही मेरे दिमाग में रणबीर कपूर से शादी कर चुकी हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने उनसे लंबे समय से शादी की है। लेकिन, मुझे लगता है कि वह गलत नहीं है। मैं निश्चित रूप से ये सोचती हूं। लेकिन सब कुछ किसी एक वजह से होता है। मुझे लगता है कि जब हम शादी करेंगे, तब भी यह सब सही और सुंदर तरीके से होने वाला है।Alia Bhatt can't stop smiling as Ranbir Kapoor holds her close in selfie  with their private chef. See here | Bollywood - Hindustan Times

फैंस के बीच छाया रहता है कपल

ये कपल अपनी तस्वीरों और वीडियो के लेकर हमेशा से ही फैंस के बीच छाया रहता है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दिया है। आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर जब रिलीज हुआ उस वक्त रणबीर कपूर ने अपने ही अंदाज में एक्ट्रेस की फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की।Pics of Ranbir Kapoor, Alia Bhatt's Dance Rehearsals from Armaan-Anissa's  Wedding Goes Viral

रणबीर और आलिया अक्सर एक दूसरे के साथ कई जगहों पर एकसाथ नजर आते हैं। दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बनती है। आने वाले दिनों में वो एक साथ कई फिल्में भी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को उन दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री देखने का इंतजार है।जब आलिया ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्होंने अपने पहले क्रश के बारे में बताया था। आलिया ने उस वक्त ये कहा था कि रणबीर कपूर से उन्हें क्रश है। किस्मत का खेल देखिए आज आलिया एक कामयाब एक्ट्रेस हैं और रणबीर उनके साथ ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *