Hera Pheri 3 : हेरा फेरी 3 में ‘राजू’ के रोल को लेकर निर्देशक ने दिया जवाब?

Hera Pheri 3 : हेरा फेरी 3 में ‘राजू’ के रोल को लेकर निर्देशक ने दिया जवाब?

Hera Pheri 3: वैसे देखा जाए तो फिल्मों को लेकर आए दिन एक से बढ़कर एक बातें सामने आती रहती है। इसी तरह ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म को लेकर एक समस्या सामने आ चुकी है। फैंस जानना चाहते हैं कि इस फिल्म में ‘राजू’ का किरदार कार्तिक आर्यन निभाएंगे या फिर अक्षय कुमार। दरअसल कुछ समय पहले यह बात सामने आई थी कि अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन रहे, जिस कारण यह फिल्म कार्तिक आर्यन को दे दी गई है। लेकिन अब दूसरी और ऐसी खबर आ रही है कि फिरोज नाडियाडवाला अक्षय कुमार के संपर्क में है और वह अक्षय कुमार को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं।

लेकिन देखा जाए तो इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक बयान सामने आया है। यह बयान किसी और ने नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने दिया है, जिस वजह से लोगों के मन में और भी कई सवाल उमड़ पड़े हैं।

Hera Pheri 3

दरअसल ‘हेरा फेरी पार्ट 3’ को डायरेक्ट करने के लिए फिल्म मेकर्स ने अनीस बज्मी को अप्रोच किया है। यहां तक कि अनीस से कुछ समय पहले हुए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म मेकर्स में ‘फिर हेरा फेरी पार्ट’ को डायरेक्ट करने के लिए मुझे हायर किया है। लेकिन मुझे अभी तक नहीं बताया गया है कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन किरदार निभाएंगे या फिर अक्षय कुमार। बस फिल्म के मेकर्स यह चाहते हैं कि अनीस इस फिल्म को डायरेक्ट करें। लेकिन देखा जाए तो फिल्म डायरेक्टर अनीस को भी अपनी डेट को लेकर थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Hera Pheri 3: देखते हैं क्या होता है :

अनीस बज्मी के आए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि इन्होंने इससे पहले भी वेलकम और वेलकम बैक फिल्म डायरेक्ट की थी और अब सभी लोग चाहते हैं कि वेलकम पार्ट 3 भी अनीस ही डायरेक्ट करें। लेकिन फ़िलहाल अनीस इन दिनों काफी ज्यादा अपनी फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं, इसलिए अभी कहा नहीं जा सकता कि उनके पास वक्त है कि नहीं?

Hera Pheri 3

Hera Pheri 3: कौन बनेगा ‘राजू’ :

दरअसल हमारे सूत्रों से पता चला है कि फिल्म के मेकर्स अभी तक इस नतीजे पर नहीं आ पाए हैं कि हेरा फेरी 3 में कौन राजू का किरदार निभाएगा? यह तो आप सभी जानते हैं कि हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी इन दोनों फिल्मों में राजू का आईकॉनिक किरदार अक्षय कुमार ने निभाया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद भी किया है। यहां तक कि अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी ने भी अहम किरदार निभाया था। अब देखा जाए तो इतने सालों बाद हेरा फेरी पार्ट 3 की शूटिंग की बातें चल रही है, लेकिन इस फिल्म में कौन-कौन काम करने वाला है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *