यहां बकरे को बनाया जाता है राजा, शहर की सबसे हसीन लड़की बनती है रानी और फिर.

Mahaveer Nagar
2 Min Read

आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर राजा एक बकरे को बनाया जाता है साथ में बकरे को राजा की तरह मुकुट पहनाते हैं. लेकिन आपको यह जानकर और ज्यादा हैरानी होगी. राजा बने बकरे के लिए बकरी रानी नहीं बल्कि सबसे हसीन और खूबसूरत लड़की को रानी बनाया जाता है.

कई देश ऐसे होते हैं जहां पर बकरी को पाला जाता हैं. लेकिन बाद में त्योहार के दिन उसे पका कर खा लिया जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर बकरे का सम्मान ही नहीं बल्कि उसे राजा का ताज पहना कर सम्मानित किया जाता है . बाद में उसे पूरे सम्मान के साथ जंगल में विदा कर दिया जाता है।

विश्व के अलग-अलग देशों में अलग-अलग रीति-रिवाज और अलग अलग परंपराएं होती है. इन्हीं के अनुसार आयरलैंड में  Puck Fair नाम का एक त्यौहार मनाया जाता है. इस त्यौहार में पूरे गांव की बागडोर तीन दिनों तक एक बकरे के हाथ सौंप दी जाती है. बकरे को ताज पहना कर गद्दी पर बैठाया जाता है उसके बगल में शहर की सबसे सुंदर लड़की को रानी बनाकर बैठाया जाता है.

आयरलैंड के इस विशेष त्यौहार को जुलाई आखिरी हफ्ते मैं मनाया जाता है इस त्यौहार के दौरान सारा राजकाज एक बकरे के हाथों में सौंप दिया जाता है.राजा बकरे को किंग पक के नाम की उपाधि दी जाती है और उसका राजतिलक भी किया जाता है. विशेष त्यौहार में राजा बकरे की खास खातिरदारी भी की जाती है. उसे महंगे पेड़ की टहनियां और पत्तागोभी दी जाती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *