Hijab Controversy: कर्नाटक में विवाद, इस बीच उज्जैन में हिजाब की बिक्री को लेकर सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

Ranjana Pandey
3 Min Read

कर्नाटक में हिजाब पर छिड़े विवाद के बीच चौंकानेवाली खबर सामने आई है. खुलासा हुआ है कि हिजाब की बिक्री में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. दुकानदार के चेहरे भी इस बदलाव के कारण खिल गए हैं. उज्जैन की बात करें तो अकेले शहर में ही 25 से 30 फीसद तक हिजाब की बिक्री में उछाला आया है. दुकानदार लगातार सप्लायर को ऑर्डर लिखा रहे हैं.

 

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का हिजाब पर दिए बयान के बाद एक और नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में मंत्री इंदर सिंह परमार बयान पर सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों की व्यवस्था पहले की तरह चलती रहेगी.

हिजाब विवाद ने धंधे में किया इजाफा
मंत्री का बयान आने के बाद हिजाब की बिक्री बढ़ गई है. हिजाब का कारोबार करने वाले मोहम्मद हनीफ बताते हैं कि स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज की लड़कियां भी हिजाब खरीदने के लिए लगातार आ रही हैं और अभिभावकों के साथ दुकान पर पहुंचकर हिजाब खरीद रही हैं. उज्जैन में 25 साल से हिजाब का कारोबार कर रहे जैकीउद्दीन बताते हैं कि हिजाब मुंबई से बनकर आता है और विवाद सामने आने के बाद बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. दुकानदारों को कोरोना काल में बिक्री बढ़ने की उम्मीद नहीं थी लेकिन हिजाब विवाद ने धंधे में इजाफा कर दिया है. व्यापारियों का कहना है कि पहले उनका ध्यान खबरों से ज्यादा व्यापार पर होता था लेकिन वर्तमान परिदृश्य में हिजाब विवाद की आ रही खबरों से भी बाखबर रहना रहना पड़ रहा है.

महिला ने बताया समानता का प्रतीक
हिजाब की खरीदी करने आई शबनम ने मर्जी से हिजाब पहनने की बात कही. उसका कहना है कि हिजाब के कारण वर्तमान समय में कोरोना से भी बचाव होता है. इसके अलावा गर्मी और ठंड में मौसम की मार से भी शरीर सुरक्षित रहता है. एक दूसरी महिला इसराना ने कहा कि हिजाब पर विवाद जैसी कोई बात जानकारी में नहीं आई है. हिजाब के समर्थन में उसका कहना है कि कपड़ों से तो फिर भी अमीर गरीब का फर्क उजागर हो जाता लेकिन सभी महिलाओं का हिजाब लगभग एक जैसा रहता है, इसलिए हिजाब में समानता भी दिखती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *