आपको बता दे कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोर रही है चाहे वह इंडिया में हो और चाहे वह पाकिस्तान में।
आपको बता दे की सीमा को जेल से बेल मिल्क चुकी है। और अब सीमा सचिन के साथ उसके घर में अपने चार बच्चों के साथ रह रही है। सीमा पाकिस्तान में कराची सिंध की रहने वाली है पब्जी के जरिए उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और पहली बार नेपाल में मिले और वही शादी की सीमा और सचिन ने और अपने आप को ठकुराइन कहा।
सीमा और सचिन जहां एक-एक चीज के लिए बहुत मुहताज थे। आज ऐसा लग रहा है जैसे उनकी कोई लॉटरी लग गई है सीमा हैदर को एक अनजान डाक से एक लेटर आया और जब उसने खोला तो उसमें सीमा और सचिन का नाम था
जिसने उन दोनों को बहुत चौंका दिया था और पता गुजरात का था। पूछने पर उनका दूर-दूर तक कोई रस्तेदार नहीं रहते थे। और उसमें सीमा और सचिन के लिए नौकरी का ऑफर था उसमें गुजरात के व्यापारी ने कहा कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन को 50-50 हजार रुपए की सैलरी पर रखने के लिए तैयार है।
और वह किसी भी समय कंपनी में आकर नौकरी को कर सकते हैं और उन्होंने इतना भी लिखा की नौकरी के अलावा भी उनकी हर तरह की वह मदद करेंगे पर उनका पत्र उसे समय आया जब मेरठ के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर अमित जेनी ने फिल्म में एक कलाकार के रूप में सीमा को मौका दिया और उन्होंने कहा अगर सीमा फिल्म मैं काम करने के लिए भी कहते हैं तो वह उन्हें पहले चेक देने को भी तैयार है।
ऐसे लग रहा है की सीमा और सचिन की रातों-रात चांदी हो गई हो ऐसे में सीमा और सचिन भी काफी हैरान है अब देखना ये है की सीमा फिल्म के हां करती है जा नहीं जा फिर सीमा और सचिन इकठे रह कर गुजरात में नौकरी करेगे जहाँ लोग इनका नाम लेना पसंद नहीं करते थे और अब इनकी जोड़ी खूब सुर्खियां बटोर रही है।