इंसान को एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए, जानिए क्यों जरुरत से ज्यादा पानी पीना होता है नुकसानदायक ?

Deepak Pandey
3 Min Read

पानी को जीवन देने वाला माना गया है। लेकिन ये कम लोगों को पता है कि यदि आप जरुरत से ज्यादा पानी पीते हैं तो सतर्क हो जाईए।क्योंकि ज्यादा पानी पीना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, अगर आप एक्सरसाइज करते हैं तो पानी कम पी रहे हैं तो ये भी खतरे की घंटी से कम नहीं है ।Side effects of drinking water while standing

एक दिन में कितना पानी पीएं ? ये बात हम सभी के मन में रहती है कि पानी भरपूर मात्रा में पीना चाहिए. लेकिन आपको ये नहीं पता कि पुरुष और महिलाओं को अलग-अलग मात्रा में पानी पीना चाहिए। ये मात्रा कितनी होनी चाहिए हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए बताएंगे। पुरुष को एक दिन में लगभग 16 कप या 3.5 लीटर और महिलाओं को लगभग 12 कप या 2.50 लीटर तरल पदार्थ लेना जरुरी माना गया है ।Ways Your Water is Making You Sick, Say Experts — Eat This Not That

रिसर्च में सामने आया है कि हर व्यक्ति को 20 किलो वजन के हिसाब से एक लीटर पानी पीना चाहिए। आपका वजन यदि 70 किलो है तो 20 किलो पर एक लीटर के हिसाब से आपको 3.5 लीटर पानी पीना चाहिए। वहीं, यदि आपका 80 किलो है तो पूरे दिन चार लीटर पानी पीना चाहिए। हालांकि, अगर आप एक्सरसाइज करते हैं जिसके कारण आपके शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है तो आपको पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए।Benefits of Drinking Water: How It Affects Your Energy, Weight & More

क्योंकि कम पानी पीने के कारण आपके शरीर को डिहाइड्रेशन का खतरा हो सकता है। जिससे आपके ब्लड प्रेशर पर बड़ा असर पड़ेगा। इसलिए जिन लोगों की दिनचर्या मेहनत कश काम करने वाली है तो उन लोगों को रेगुलर इंटरवेल्स में पानी की मात्रा शरीर में बनाई रखनी चाहिए. क्योंकि यदि पानी शरीर को नहीं मिलेगा तो दूसरी परेशानियां बढ़ जाएंगी ।How much water should you drink? - Harvard Health

लेकिन ज्यादा पानी पीने वालों के लिए सबसे बुरी बात ये है कि किडनी पानी को फिल्टर नहीं कर पाती है। जिससे गंदगी पूरे शरीर में फैल जाती है ।क्योंकि शरीर के अंदर पानी को जमा रखने की कैपिसिटी सीमित होती है। ऐसे में यदि आप जरुरत से ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करना शुरु कर देंगे तो किडनी एक्सेस पानी को निकालने के लिए दोगुनी गति से काम करेगी। जिसका नतीजा ये होगा कि जिस पानी को छानने के लिए किडनी को 3 घंटे का समय लगता है।गर्मी शुरू होते ही मोहाली में मची पानी के लिए हाहाकार - water problem

उतने पानी से ज्यादा मात्रा को वो कम समय में ही शरीर से बाहर निकालने की कोशिश करेगी। लिहाजा ये बात बिल्कुल भी सही नहीं है कि आपको हर घंटे या किसी इंसान को एक दिन में कम से कम 5 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए। इसलिए पानी पीजिए लेकिन अपने वजन के हिसाब से ताकि पानी को आपके शरीर के अंदर समाहित होने का समय मिल सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *