बालों के लिए करें छाछ का इस्तेमाल, होंगे कई फायदें, जानें तरीक़ा 

Smina Sumra
6 Min Read
How to to wash hair from buttermilk

Buttermilk uses for hair: छाछ बाज़ार के प्रोडक्ट्स की तुलना में बालों के लिए ज़्यादा फायदेमंद होता है। इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इससे सफ़ेद बाल काले होते हैं।

हर महिलाओं को लंबे, घने और चमकदार बाल पसंद होते हैं। बालों से महिलाओं की ख़ूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। यही कारण है कि महिलाएं अपने बालों के लिए बहुत मेहनत करती हैं। अपने बालों को खूबसूरत और चमकदार दिखाने के लिए महिलाएं कभी घरेलू तो कभी बाज़ार के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बाज़ार के प्रोडक्ट्स की तुलना में घरेलू उपचार बालों के लिए ज़्यादा फायदेमंद होते हैं।

पोषक तत्व मौजूद होते हैं…

आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपचार के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा महिलाएं अपने बालों को चमकदार बना सकती हैं। वह घरेलू उपाय है बालों को धोने के लिए छाछ का इस्तेमाल। छाछ में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल लंबे, काले, घने और मजबूत बनते हैं। छाछ कई तरह से बालों को फ़ायदा पहुंचाता हैं। छाछ बालों (Chach benefits for hair) के साथ-साथ स्कैल्प को भी साफ़ रखता है। आइए जानते हैं छाछ से बाल धोने के फ़ायदे के बारे में।

बालों के लिए क्यों फायदेमंद है छाछ? (Why buttermilk helpful for hair)

छाछ बालों के लिए बहुत ही बेहतर होता है। इसके इस्तेमाल से बाल स्वस्थ और ख़ूबसूरत बनते हैं। छाछ से बाल धोने से बाल मज़बूत और शाइनी होते हैं। अगर आप हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं तो भी अपने बालों को छाछ से धो सकते हैं। दरअसल छाछ में लैक्टिक एसिड, प्रोटीन, विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। छाछ में पाए जाने वाले ये सारे पोषक तत्व बालों के लिए ज़रूरी माने जाते हैं।

छाछ से बाल धोने के फ़ायदे (Benefits of buttermilk for hair)

1. हेयर फॉल रोकता है (Control hair fall)

बालू का मज़बूत होना बहुत ज़रुरी होता है। और प्रोटीन वालों को मज़बूत बनाने का काम करता है। अपने बालों को मज़बूत बनाने के लिए कई लोग हेयर ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन अगर आप अपने बालों के लिए छाछ का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बालों को प्रोटीन मिलता है। छाछ में जो प्रोटीन पाया जाता है वह बालों को पोषण देता है। इससे बालों की जड़ें मज़बूत होती हैं। और आपको हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा मिलती है।

2. डैंड्रफ से छुटकारा (Benefits in dandruff) 

सर्दियों के मौसम में बालों में अक्सर डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। डैंड्रफ को दूर करने के लिए महिलाएं कई एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन छाछ से भी बालों को धो कर डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है। क्योंकि छाछ में डैंड्रफ और खुजली को दूर करने वाले कई तत्व पाए जाते हैं।

3. सफ़ेद बालों की समस्या को दूर करें (Remove white hair problem)

आजकल कम उम्र की महिलाओं के बाल भी सफ़ेद हो जा रहे हैं। इससे महिलाएं कम उम्र में ही बूढ़ी नज़र आने लगती हैं। अगर महिलाएं छाछ (buttermilk uses for hair in hindi) से अपने बालों को धोती हैं तो इससे उन्हें सफ़ेद बालों की समस्या से निजात मिलेगा। इससे उनके बाल काले और चमकदार होंगे। इस उपाय के लिए सबसे पहले आप 7 से 8 कड़ी पत्ते लें। अब इन कड़ी पत्तों को पीसकर छाछ में मिला लें। उसके बाद इसे अपने पूरे बालों और जड़ों में लगाएं। अब लगभग 30 मिनट तक इसे सूखने दें। उसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल धीरे-धीरे काले हो जाएंगे।

4. बालों को चमकदार बनाता है (Makes hair shiny)

रूखे और बेजान बाल देखने में बहुत भद्दे नज़र आते हैं। ऐसे में अगर महिलाएं छाछ से अपने बालों को धोएंगी तो उनके बाल चमकदार हो सकते हैं। यह बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाने में काफ़ी मददगार होता है।

कैसे धोएं छाछ से बाल? (How to to wash hair from buttermilk)

छाछ बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद है। आप अंडा, कड़ी पत्ता, केला, इत्यादि के साथ छाछ मिलाकर अपने बालों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। छाछ (Buttermilk uses for hair) का हेयर पैक भी तैयार किया जा सकता है। हेयर पैक को बालू और जड़ों पर अच्छे से लगा ले। उसके बाद लगभग 30 से 40 मिनट के बाद बालों को सादे पानी से धो लें। लगाने के बाद आप चाहे तो किसी माइल्ड शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। छाछ से बने हेयर पैक के इस्तेमाल से आपके बालों को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिलेगा। साथ ही इससे आपके बाल मज़बूत, लंबे और चमकदार भी होंगे।

इस तरह कोई भी महिलाएं अपने बालों के लिए छाछ (How to to wash hair from buttermilk) का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह उनके बालों की ख़ूबसूरती में निखार लाएगा। छाछ के इस्तेमाल से बालों से जुड़ी हुई कई समस्याओं में फ़ायदा मिलेगा। लेकिन अगर आपके बालों में कोई गंभीर समस्या है तो आप किसी एक्सपर्ट की सलाह पर ही छाछ का इस्तेमाल करें।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *