फरहान की शादी में जमकर थिरके ऋतिक रोशन, ‘सैनोरिटा’ गाने पर किया डांस, स्टेप्स भूले लेकिन

Deepak Pandey
2 Min Read

बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर फरहान अख्तर ने शनिवार को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी कर ली। इस शादी में एक्टर्स का परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। इन दोस्तों की लिस्ट में ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल था। Hrithik Roshan's mom Pinkie calls Farhan Akhtar, Shibani Dandekar wedding  'surreal': 'Simplicity was key ingredient' | Bollywood - Hindustan Timesऋतिक लॉन्ग हेयर, सफेद कुर्ते और हल्के गुलाबी रंग की नेहरु कोटी के साथ शादी में शामिल हुए थे। अब फरहान और ऋतिक का एक अनदेखा डांस वीडियो सामने आया है। यकीन मानिये ये डांस वीडियो देखने के बाद आपका दिन बन जायेगा।

अपने खास दोस्त फरहान की शादी में शामिल हुए ऋतिक ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ के गाने ‘सैनोरीटा’ पर डांस करते नज़र आ रहे हैं, फरहान भी एक्टर का साथ देते दिखे। लेकिन ध्यान से देखिये ऋतिक अपनी फिल्म फिल्म के इस गाने के डांस स्टेप भूल जाते हैं। फिर कुछ सेकंड के बाद स्टेप याद कर गाना पूरा करते हैं। इस शादी में आये सभी मेहमान दो सुपरस्टार्स को ऐसे साथ नाचते देख झूम उठते हैं।Farhan Akhtar Makes A Film With Kaabil Star Hrithik Roshan - 'काबिल' ऋतिक  रोशन और फरहान अख्तर फिर आएंगे साथ, ऋतिक को लेकर फिल्म बनाएंगे फरहान |  Patrika News

बता दें, फरहान अख्तर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी कर ली है। शिबानी एक मॉडल, एक्ट्रेस, डांसर, होस्ट रह चुकी हैं। उन्हें आईपीएल मैच के दौरान होस्टिंग और एंकरिंग करते हुए देखा गया है।Farhan Akhtar, Shibani Dandekar hitched: Hrithik Roshan steals the show as  he grooves on 'Senorita' with Farhan, watch | Entertainment News,The Indian  Express

इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखलाजा जैसे रियलिटी शोज़ में भी भाग लिया था। वहीं फरहान भी अपनी पत्नी अधुना भबानी से साल 2017 में अलग हो गये थे। अब एक्टर ने शिबानी ने अपने जीवनसाथी को ढूंढ लिया है। इन शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है। लेकिन उससे भी ज्यादा ऋतिक और फरहान का डांस वीडियो।बेहद खास अंदाज में सम्पन्न हुई फरहान-शिबानी की शादी, देखें दूल्हा-दुल्हन की  खूबसूरत तस्वीर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *