Hrithik Roshan के सर पर नहीं एक बाल? वायरल वीडियो ने खोल दी एक्टर के हैंडसम होने की पोल

Hrithik Roshan के सर पर नहीं एक बाल? वायरल वीडियो ने खोल दी एक्टर के हैंडसम होने की पोल

Hrithik Roshan Hair Patch Viral Video: खुद को हैंडसम दिखाने के लिए एक्टर्स खूब मशक्कत करते हैं। वहीं जब बात बॉलीवुड को हैंडसम एक्टर्स की करें तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को भला हम कैसे भूला सकते है।‌उनके लुक के चर्चे सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी होते हैं। लेकिन बीते दिनों ही ऋतिक (Hrithik Roshan Video) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। जी हां, हैंडसम हंक ऋतिक का एक ऐसा सच सामने आया है जिसे जानकर आपके भी पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।

केआरके ने शेयर किया यह वीडियो

एक्टर और सेल्फ क्लेम्ड फिल्म क्रिटिक केआरके (Kamaal R Khan) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को अपनी चपेट में ले लिया है। केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऋतिक रोशन का एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो किसी पार्टी का है जहां जैसे ही कैमरा ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Hair Patch Viral Video) को पीछे से कवर करता है तो उनके सिर पर एक स्किन कलर का निशान भी नजर आता है।‌ जिसे देखकर लग रहा है कि ऋतिक रोशन के सिर पर पीछे की तरफ बाल बहुत ही कम हैं। इस चीज को फोकस करते हुए केआरके ने लिखा- ‘जब Hrithik Roshan अपना हेयर पैच पहनना भूल गए।’

 

लोगों ने किया ऋतिक को सपोर्ट

कमाल आर खान ने एक और ट्वीट किया , ‘सॉरी, जब Hrithik Roshan ने अपना हेयर पैच ठीक से नहीं पहना।’ इस वीडियो को देखते ही कुछ लोगों ने ऋतिक (Hrithik Roshan Hair Patch Viral Video) को ट्रोल किया तो वहीं कुछ लोग एक्टर के सपोर्ट में भी नजर आए और केआरके को जमकर खरी खोटी सुनाई।

इससे पहले भी केआरके ने ऋतिक की अपकमिंग फिल्म को लेकर कुछ ऐसा ही एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने अभिनेता की फिल्म ‘फाइटर’ को ‘विक्रम वेधा’ की तरह ही डिजास्टर करार दे दिया था जिस पर ऋतिक के फैंस काफी गुस्साए थे।

यह भी पढ़े : 

इस तारीख पर अपने बच्चे का स्वागत करेंगे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर?

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *