45 की उम्र पार करने के बावजूद भी बिल्कुल फिट रहते हैं ऋतिक रोशन, फिटनेस कर देती है फैंस को घायल

Muskan Baslas
3 Min Read

Hritik Roshan Fitness Photoshoot : बॉलीवुड के डांसिंग स्टार ऋतिक रोशन ( hritik roshan fitness photoshoot ) यूँ तो फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का आज भी जमाए हुए हैं. जहां एक ओर वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय से जलवे बिखेर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. रितिक रोशन की फिटनेस काबिले तारीफ है. 45 की उम्र को पार करने के बावजूद भी उन्होंने खुद को काफी फिट बनाए रखा है. रितिक रोशन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज ( hritik roshan instagram  ) पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन पिक्चर्स में वह अपने सिक्स पैक एब्स को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि रितिक रोशन की बॉडी देखकर ही लड़कियां उनकी फैन हो जाती हैं.

फॉलो करते हैं डाइट रूटीन

रितिक रोशन आए दिन अपने इंस्टाग्राम पेज पर वर्कआउट के फोटो शेयर ( hritik roshan workout photoshoot ) करते रहते हैं. उनका कहना है कि वर्कआउट हेल्थी रहने का एक सबसे अच्छा तरीका है.

लाइफ में हेल्दी होना बहुत जरूरी है और हेल्दी रहने के लिए वर्कआउट बहुत ज्यादा जरूरी है. रितिक आज भी अपने रूटीन को फॉलो ( hritik roshan fitness secrete ) करना नहीं भूलते हैं. वर्कआउट की वजह से ही आज इस उम्र में भी वह काफी यंग नजर आते हैं.

सिक्स पैक एब्स की फ्लांट

हाल ही में सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इसमें रितिक रोशन के सिक्स पैक एब्स ( hritik roshan six pack abs ) साफ नजर आ रहे हैं. फैंस उनके वर्कआउट के प्लान को देखकर काफी कॉमेंट भी कर रहे हैं.

लोगों को यह नया रितिक रोशन का किरदार काफी अच्छा लग रहा है. हालांकि रितिक की इस बॉडी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा बिल्कुल नहीं लगाया जा सकता. पिक्चर देखकर कहा जा सकता है कि रितिक ने अपने नए साल का आगाज फिटनेस के साथ ही शुरू किया है. रितिक रोशन ने अपने हर लुक पर जमकर काम किया है.

लोगों ने रितिक रोशन के हर लुक पर जमकर ( hritik roshan hit film ) प्यार लुटाया है. फिर चाहे वह “कहो ना प्यार है” का रोहित हो या फिर “कृष” और “कोई मिल गया” का रितिक, हर फिल्म में अपने अभिनय से उन्होंने लोगों के दिल पर राज किया है.

लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहना रितिक रोशन को काफी पसंद है.

Read More : 

आमिर खान की बेटी की बोल्ड अदा देखकर फैंस हुए पागल, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *