ICC T20 Ranking: दीप्ति शर्मा को T20 रैंकिंग में मिला फायदा, पहुंची कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

ICC T20 Ranking: भारतीय टीम की गेंदबाज दीप्ति शर्मा को बांग्लादेश में जारी महिला एशिया कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला है. इस प्रदर्शन से उनकी T20 रैंकिंग में गजब का उछाल आया है. वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच चुकी है.
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से T20 रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी की गई है. जिसमें दीप्ति शर्मा तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. एक साथ तीन पायदान की छलांग मारी है.
महिला एशिया कप के दौरान भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन और बांग्लादेश के साथ थाईलैंड के खिलाफ 2-2 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने बांग्लादेश की गेंदबाज शबनम इस्माइल को पीछे छोड़ दिया है.
अगर हम आईसीसी की T20 रैंकिंग के पहले और दूसरे पायदान के बारे में बात करें तो इन स्थानों पर इंग्लैंड की ही दोनों खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और दूसरे नंबर पर सारा ग्लेन है. इससे पहले नवंबर 2019 में दीप्ति शर्मा ने पहली बार तीसरा स्थान हासिल किया था.
ICC T20 Ranking: बल्लेबाजी रैंकिंग में भी सुधार
इसके अलावा भारतीय महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने आईसीसी T20 रैंकिंग की बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह एक स्थान सुधारकर वह 35वें पायदान पर पहुंच चुकी है. इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एस्ले गार्डनर को पीछे छोड़ा है.
इसके अलावा भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों की लिस्ट में रेणुका सिंह आठवें स्थान पर पहुंच चुकी है. स्नेहा राणा ने 30 पायदान की छलांग लगाई है और 15वें स्थान पर पहुंच गई है. इनके अलावा पूजा वस्त्रकर ने सात पायदान की छलांग लगाकर 28वें स्थान पर अपना कब्जा किया है.
बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स ने दो पायदान इजाफा करते हुए छठे नंबर पर पहुंच चुकी हैं. जबकि भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना दूसरे पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं. शेफाली वर्मा 2 पायदान नीचे गिरकर आठवें स्थान पर पहुंच चुकी हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मैगी लेनिंग पहले स्थान पर मौजूद है.