पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के बाद अगर अपडेट नहीं मिला तो इस तरह चेक करें स्टेटस

Durga Pratap
4 Min Read

अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख बिल्कुल पास आ गई है। अगर आप 31 मार्च के बाद अपने पैन को आधार से लिंक करवाते है तो आपको 10000 रूपये का जुर्माना देना होगा। अगर आपने 31 मार्च से पहले अपने आधार को पैन से लिंक नहीं करवाया है तो 1 अप्रैल 2023 से आपका पैन कार्ड इनॉपरेटिव होने वाला ह। हालांकि अभी आपको ₹1000 देकर ही अपने पैन को आधार से लिंक करवाना होगा, लेकिन इसके बाद आपको इनॉपरेटिव पेन का इस्तेमाल करने के कारण ₹10000 का जुर्माना देना होगा।

पैन कार्ड आधार से लिंक होने का स्टेटस पता करें ऐसे

ऐसा हो सकता है कि आपने अपना आधार-पैन कार्ड के साथ लिंक करवा लिया हो लेकिन आपको इस स्टेटस के बारे में अभी पता नहीं चला है तो आप स्वयं इस स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इस लिंक पर जाकर आप कुछ ही समय में अपने आधार- पैन कार्ड के लिंक होने का पता कर सकते हैं। यह वेरिफिकेशन सिर्फ कुछ ही समय में हो जाएगा।

1 सबसे पहले आपको पैन आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए इनकम टैक्स ई फाइलिंग पोर्टल पर जाना है। आप इस लिंक पर क्लिक
करके भी अपना वेरिफिकेशन चेक कर सकते हैं

2 इस लिंक पर जाने के बाद एक पेज आपके सामने खुल जाएगा जहां पर आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल देनी होंगी

3 डिटेल देने के बाद आपको न्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार कार्ड
पैन कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं।

पैन कार्ड

ऑनलाइन वेब पोर्टल पर इस तरह चेक करें स्टेटस

1 सबसे पहले आपको “यूआईडीएआई वेबसाइट” पर जाना है या इस लिंक पर क्लिक करें

2 इसके बाद आधार सर्विस मेनू पर जाकर “आधार लिंकिंग स्टेटस” चेक करना है।

3 अब अपना आधार नंबर यहां पर लिखकर “गेट स्टेटस बटन” पर क्लिक करना है।

4 इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और साथ ही जो कैप्चा कोड दिया है वह डालना है। फिर अपना पैन आधार कार्ड लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए गेट लिंकिंग स्टेटस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं

एसएमएस के जरिए इस तरह चेक करें अपना आधार लिंकिंग स्टेटस

एसएमएस के जरिए अपना आधार लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपको 567678 या फिर 56161 पर एक मैसेज भेजना है। अगर आपका आधार पैन कार्ड से लिंक होगा तो आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा “आधार इज ऑलरेडी एसोसिएटेड विद पेन इन आईटीडी डेटाबेस”। थैंक यू फॉर यूसिंग आवर सर्विसेज। अगर आपका आधार पैन से लिंक नहीं होगा तो आपकी स्क्रीन पर मैसेज दिखाई देगा “आधार इज नॉट एसोसिएटेड विद पेन इन आईटीडी डाटाबेस”।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *