सेक्सी अदाओं से नहीं बना काम तो ‘बदमाश बहू’ बन कमाया नाम, जानें शोमा से जुड़ी कहानियां

Ranjana Pandey
3 Min Read

80 के दशक में जब फिल्मी पर्दे पर एक के बाद एक नए चेहरे आ रहे थे उस दौर में एक ऐसा चेहरा दर्शकों के सामने आया जिसने अपनी खूबसूरती और अदाओं से जल्द ही दर्शकों का दिल जीत लिया। लेकिन उसकी ये सफलता ज्यादा दिन नहीं टिकी और बहुत जल्द उसे हीरोइन के किरदार से निकलकर कैरेक्टर रोल में ढलना पड़ा। इस चेहरे का नाम है शोमा आनंद । शोमा आनंद आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 16 फरवरी 1958 में मुंबई में उनकी पैदाइश हुई थी

शोमा आनंद ने करियर की शुरुआत एक बड़े फिल्म से की थी। उन्होंने ‘बारुद’ (1976) जैसी फिल्म से आते ही धमाल मचा दिया था। इस मूवी में तब के सुपर स्टार ऋषि कपूर की नायिका बनी थीं। चिंटू के साथ उनकी जोड़ी को सबने हाथों-हाथ लिया। उसके बाद ‘कुली’ फिल्म में भी शोमा आनंद और ऋषि कपूर की जोड़ी कामयाब साबित हुई।

 

लेकिन दर्जनों फिल्मों में लीड रोल करने के बावजूद शोमा आनंद का सितारा ऐसा गर्दिश में गया कि उन्हें अपना करियर बचाने के लिए कैरेक्टर रोल में शिफ्ट होना पड़ा। बाद के दौर में शोमा आनंद निगेटिव रोल में खूब मशहूर हुई।

खासकर जिद्दी और गुस्सैल बहू के किरदार में शोमा इतनी कामयाब हुई कि उन्हें पारिवारिक फिल्मों में ‘बदमाश बहू’ का रोल ऑफर होने लगा। इस फेरिस्त में घर एक मंदिर, घर द्वार, स्वर्ग से सुंदर, बड़े घर की बेटी, जैसी करनी वैसी भरनी जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में शोमा आनंद ने जीतेंद्र, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और सचिन जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया।

हालांकि बिगड़ैल बहू के रूप में शोमा आनंद ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन हीरोइन के रूप में फिल्मी पर्दे पर चमकने का उनका सपना अधूरा रह गया।शोमा जब अपने करियर की ऊंचाई पर थी तब उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तारिक शाह से शादी करने का फैसला लिया जो कि उनके करियर में सबसे बड़ी भूल साबित हुई। शादी के बाद शोमा को उनके परिवार का सपोर्ट नहीं मिला और वो फिल्मों से दूर होती चली गईं।

फिर उन्होंने छोटे पर्दे पर काम करने की ठानी। छोटे पर्दे पर उन्होंने टीवी सीरियल ‘हम पांच’ से शुरुआत की और इस सीरियल से शोमा की तकदीर बदल गई। इसके बाद उन्होंने सिनेमा में दोबारा एंट्री मारी और कई सारे साइड रोल किए।हाल के सालों में शोमा आनंद ने कई कॉमेडी फिल्मों में भी यादगार भूमिका निभाई। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। हंगामा’, ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी बड़े बजट की फिल्मों में कॉमेडी कर शोमा ने सुर्खियां बटोरी थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *