करवा चौथ पर वाइफ को करना है खुश तो दें ये स्पेशल ज्वेलरी का तोहफा, देखिये कहाँ से ले सकते हैं

करवा चौथ पर वाइफ को करना है खुश तो दें ये स्पेशल ज्वेलरी का तोहफा, देखिये कहाँ से ले सकते हैं

Gold Shopping Online Websiet: करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का पर्व नजदीक है। तो आपने अपने जीवन साथी के लिए क्या योजना बनाई है? अगर आपने अभी तक कुछ भी प्लान नहीं किया है, तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। दीपावली का विशेष अवसर भी निकट है।

ऐसे में आप अपने प्रिय के लिए सोने या हीरे के आभूषण गिफ्ट (Karwa Chauth Gift Idea) में का प्लान कर सकते हैं। अब अगर आपके पास समय की कमी है तो आप ऑनलाइन ज्वैलरी भी मंगवा सकते हैं। यहां आपको रेट और क्वालिटी दोनों बेहतर मिलती है। आइए जानते हैं ऐसी ही पांच वेबसाइट्स (Gold Shopping Online Websiet), जिन पर ऑनलाइन ज्वैलरी ऑर्डर किया जा सकता है।

पीसी ज्‍वैलर (www.pcjeweller.com)
करवा चौथ के मौके पर आप अपने जीवन साथी के लिए पीसी ज्वैलर की वेबसाइट से अपने बजट के अनुसार सोने या हीरे से बनी ज्वैलरी भी मंगवा सकते हैं। पीसी ज्वैलर की शुरुआत अप्रैल 2005 में दिल्ली के करोल बाग स्थित एक शोरूम से हुई थी। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पीसी ज्वैलर के 70 शहरों में 84 शोरूम हैं।

तन‍िष्‍क (www.tanishq.co.in)
टाटा समूह की टाइटन कंपनी का भारतीय ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क है। इसकी शुरुआत 2004 में हुई थी और इसका प्रधान कार्यालय बैंगलोर में है। तनिष्क की वेबसाइट पर जाकर आप सोने के आभूषण, हीरे के आभूषण से लेकर सोने के सिक्के तक ऑर्डर कर सकते हैं। शुद्धता को लेकर कंपनी के पास पूरी गारंटी है। तनिष्क में फिलहाल सोना बनाने वाली ज्वैलरी पर 20% तक की छूट चल रही है।

कैरेटलेन (www.caratlane.com)
आप कैरेटलेन की वेबसाइट पर जाकर भी अंगूठियां, कान की अंगूठियां, कंगन या चूड़ियां ऑर्डर कर सकते हैं। दिवाली के मौके पर यहां ग्राहकों को अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं। साल 2008 में कैरेटलेन की शुरुआत हुई थी और इसका हेड क्वार्टर चेन्नई में है।

मेलोरा (www.melorra.com)
जूलरी की दुनिया में मेलोरा एक जाना-माना ब्रांड है। फेस्टिव सीजन में कंपनी की ओर से मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक का ऑफर मिल रहा है. साथ ही कंपनी 24 से 48 घंटे में ऑनलाइन ऑर्डर डिलीवर कर रही है।

ब्‍लू स्‍टोन (www.bluestone.com)
ज्वैलरी ब्रांड ब्लू स्टोन की शुरुआत 2011 में हुई थी। उसके बाद इस ब्रांड ने तेजी से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। इस समय कंपनी की वेबसाइट पर कई तरह के अलग-अलग ऑफर्स चल रहे हैं. इन ऑफर्स में आप भी इस करवाचौथ या दिवाली के मौके पर अपने घर में नई खुशियां ला सकते हैं।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *