IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी टेस्ट सीरीज!! आग की तरह फैल रही है ये खबर

Durga Pratap
3 Min Read

IND vs PAK: हाल ही में खबर आई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मेजबानी करने की औपचारिकता पेश की है.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी करेगा. लेकिन बीसीसीआई ने इस पर बयान देते हुए कहा है कि अभी तक इस की कोई संभावना नहीं बनी है.

IND vs PAK: भारत-पाक के बीच होगी टेस्ट सीरीज

ब्रिटिश दैनिक टेलीग्राफ की एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष मार्टिन डार्लो ने मौजूदा टी-20 सीरीज के दौरान पीसीबी के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की थी और आने वाले समय में इंग्लैंड की धरती पर तीन मैचों की सीरीज की पेशकश की थी.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जहां अपने फायदे के बारे में सोच कर टेस्ट सीरीज की पेशकश रखी थी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए अभी तक कोई हामी नहीं भरी है.

IND vs PAK

IND vs PAK: ये था BCCI का रिएक्शन

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि पहली बात तो यह सबसे अजीब है कि ईसीबी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पीसीबी से बात की है.

अगर कोई भी सीरीज भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी तो इसका फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि सरकार करेगी. हम पाकिस्तान के खिलाफ केवल बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही खेलेंगे.

IND vs PAK: खबर ने मचा दी थी सनसनी

दोनों देशों के बीच आखिरी बार सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज 2012 में खेली गई थी. जबकि 2017 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गई थी. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए मना किया है.

IND vs PAK

चाहे फिर यह टेस्ट सीरीज भारत में हो या विदेश में या तटस्थ रहने वाले किसी देश में. समाचार पत्र ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के द्वारा की गई इस पेशकश के कारण भी गिनाए हैं.

IND vs PAK: बड़ी संख्या में पहुंचेंगे दर्शक

रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इन मैचों में काफी ज्यादा संख्या में दर्शक आएंगे क्योंकि यहां दक्षिण एशिया की काफी जनसंख्या रहती है. इसके अलावा इन मैचों से ज्यादा मात्रा में प्रायोजन राशि भी मिलेगी और टेलीविजन के माध्यम से भी इसे काफी लोग देखेंगे.

समाचार पत्र में यह भी बताया गया है कि पीसीबी भी भारत के खिलाफ तटस्थ स्थान पर खेलने की इच्छुक नहीं है. इसके लिए ईसीबी का आभार व्यक्त किया है. जिससे दोनों देशों के बीच बढ़ती घनिष्ठता का पता चलता है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *