KL Rahul: फॉर्म में वापसी के साथ ही केएल राहुल ने बनाए कई रिकॉर्ड, विराट और रोहित के इस क्लब में हुए शामिल

KL Rahul: फॉर्म में वापसी के साथ ही केएल राहुल ने बनाए कई रिकॉर्ड, विराट और रोहित के इस क्लब में हुए शामिल

KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 209 रन का लक्ष्य देने के बाद भी भारत जीत को अपने पक्ष में नहीं कर पाई.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया. लेकिन टीम इंडिया की हार के बाद भी केएल राहुल के लिए यह मैच काफी शानदार रहा. केएल राहुल ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया.केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 55 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के लगाए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अन्य कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए.

KL Rahul

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक की बदौलत T20 क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए. यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह तीसरे वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उनसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कारनामा कर चुके हैं.

इसके अलावा केएल राहुल T20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन चुके हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड 58वीं पारी में दर्ज किया है. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम संयुक्त रूप से सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

KL Rahul

इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने T20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने के लिए 52 पारियां खेली है. इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. उन्होंने 56 पारियों में टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए हैं.

इसके अलावा केएल राहुल ने तीसरा एक और कमाल कर दिया है. T20 क्रिकेट में अपने 20 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं. अब लोकेश राहुल T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं.इस दौरान उन्होंने दो शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली इस मामले में पहले नंबर पर है और वह अब तक 33 अर्धशतक लगा चुके हैं. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 32 अर्धशतक लगाकर दूसरे स्थान पर हैं.

Mukesh Saraswat

Mukesh have 5 year experience in various news platforms in India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *