गौतम अडानी बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, इस अरबपति को दे रहे हैं कांटे की टक्कर

गौतम अडानी बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, इस अरबपति को दे रहे हैं कांटे की टक्कर

India’s second richest person gautam adani networth : अगर दुनिया में अमीरों की सूची बनाया जाए तो नंबर वन पर टिके रहना बहुत ज्यादा मुश्किल है. बीते साल 2022 में जब अरबपतियों ( india richest person ) की सूची देखी गई तब यह पाया गया कि गौतम अडानी और बर्नार्ड अरनॉल्ट के बीच में कड़ा मुकाबला चल रहा है. फ़िलहाल अडानी ( gautam adani  )  चौथे पायदान से दूसरे पायदान पर आ गए हैं और कई अरबपतियों को ( india richest businessman gautam adani  ) कांटे की टक्कर दे रहे हैं. बहुत मामूली से अंतर से वह दूसरे पायदान पर हैं. हालांकि इस बात में भी दो राहें नहीं है कि वह पहले पायदान पर कब आ जाएं कुछ नहीं कह सकते.

बिलेनियर इंडेक्स से देखी गयी सूची

ऑफिशियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार देखा जाए तो गौतम अडानी की कुल संपत्ति 154. 6 billion-dollar है. बीते साल जब यह आंकड़ा देखा गया तब पाया गया कि गौतम अदानी एक छोटे से इंडेक्स की वजह से दूसरे पायदान पर है और सभी को कांटे की टक्कर दे रहे हैं. लेकिन दुनिया ( world richest person )  में अभी भी सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में सबसे पहला नाम elon musk का ही है.

273.5 billion-dollar की कुल संपत्ति के साथ वह आज भी पहले पायदान पर कदम जमाए हुए हैं. पहले पायदान पर अपना सिक्का जमाए रहना कोई आसान बात नहीं है.

वहीं दूसरी ओर अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अदानी दूसरे नंबर पर कांटे की टक्कर दे रहे हैं. तीसरे नंबर पर लग्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं.

जो 153. 6 billion-dollar संपत्ति के मालिक हैं. अमेजॉन के संस्थापक जैफ बेजॉस भी चौथे पायदान पर अपना सिक्का जमाए हुए हैं और वहीं माइक्रो सॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स है जो पांचवे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं.

दरअसल गौतम अडानी की संपत्ति ( gautam adani  networth ) में पिछले साल काफी बढ़ोतरी हुई है. शेयर बाजार में उनका सिक्का बहुत मजबूती से चला था. पिछले साल ही उनकी कंपनी के शेयर काफी ज्यादा बढे थे फिर चाहे वह अदानी एंटरप्राइजेज हो या फिर अदानी पावर लिमिटेड, सभी में गौतम अडानी को काफी सारा फायदा हुआ था.

इतना ही नहीं मुकेश अंबानी भी टॉप टेन अमीरों की लिस्ट में ही आते हैं. वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं आपको बता दें मुकेश अंबानी दुनिया के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 84.4 बिलियन डॉलर है.

Read More : 

लंबे अर्से के इंतजार के बाद प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया अपनी बेटी का चेहरा, लोगों ने कहा क्यूटनेस ओवरलोडेड

Muskan Baslas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *