Axar Patel In Mahakaal Temple With His Wife : पिछले साल कुछ शादियां काफी चर्चा में रही थीं. जिसमें से केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी ( K.L.Rahula and aathiya shetty marriage ) ने जहां एक ओर सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया था. वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल की शादी की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी. केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा चुकी थी. वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल भी अपनी शादी से संबंधित कई फोटो फैंस के साथ शेयर कर रहे थे. फ़िलहाल केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों ही अपनी-अपनी पत्नियों के ( axar patel and his wife ) साथ महाकाल के दरबार में पहुंच गए हैं. जहां आकर उन्होंने ना सिर्फ पूजा की बल्कि भस्म आरती में भी शामिल हुए थे.
अक्षर पटेल ( Axar Patel ) की तस्वीरें हो रही है वायरल
भारत का हर इंसान लगभग क्रिकेट का फैन है दुनिया में लोगों को किसी करोड़पति का नाम भले ना पता हो लेकिन हर क्रिकेटर का नाम जुबान पर याद रखता है. बीते सोमवार को महाकाल के दरबार में अक्षर पटेल को अपनी पत्नी ( axar patel and his wife in mahakaal temple ) के साथ देखा गया था.
उन्हें भस्म आरती में भी देखा गया था. पूजा करते हुए उनकी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है. अक्षर पटेल का कहना है कि वह 5 साल पहले भी इस दरबार में आए थे लेकिन उस वक्त उन्होंने भस्मारती नहीं देख पायी थी. उनकी हमेशा की इच्छा थी कि जब भी वह महाकाल के दरबार में जाए उन्हें भस्म आरती के दर्शन करने जरुर मिले और शादी के बाद ही उनकी मनोकामना पूरी हो गई.
अक्षर पटेल ने जाहिर की अपनी खुशी
अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ काफी अच्छा कैप्शन भी लिखा था. उन्होंने यह कहा था कि जैसे वह चाहते थे बिल्कुल वैसे ही दर्शन हुए.
वह खुद को महाकाल का बहुत बड़ा भक्त भी बताते हैं. वह कहते हैं कि उन्हें महाकाल पर बिल्कुल अंधविश्वास है. उनका यह भी कहना है कि भोले बाबा सच में बहुत भोले हैं, थोड़ी सी भक्ति से ही काफी खुश हो जाते हैं.
फिलहाल अक्षर ( indian cricketer axar patel ) इंदौर में है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी में लगे हैं. हालांकि देखना यह है कि मुकाबला कौन जीतेगा. फ़िलहाल यह मैच मार्च से ही शुरू होने वाला है. महाकाल के दर्शन के बाद उन पर महाकाल की कृपा कितनी बरसती है यह तो वक़्त ही बतायेगा.
Read More :
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना में नहीं था कोई रिश्ता, 7 साल बाद सामने आया सच