भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन रतन टाटा जीते हैं सादा जीवन, नहीं है यकीन तो देख लीजिए ये तस्वीरें

Durga Pratap
6 Min Read

हमारे देश भारत के बड़े बिजनेसमैन रतन टाटा आज पूरी दुनिया में मशहूर है. देखा जाए तो वह काफी बड़े बिजनेसमैन है और उनके पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है. लेकिन इंसान का बड़ा आदमी हो ना ही कोई मायने नहीं रखता बल्कि वह हर छोटे इंसान से जुड़ा रहे तभी वह बड़ा आदमी कहलाता है. अपनी जिंदगी के हर छोटे-मोटे पल सुख और दुख को याद रख कर जीवन जीने वाला व्यक्ति महान होता है और ऐसी ही कुछ जिंदगी जीते हैं भारतीय बिजनेसमैन रतन टाटा!!!

रतन टाटा भारत के मशहूर बिजनेसमैन है और पूरी दुनिया उन्हें जानती हैं. फोन के बिजनेस के बारे में आप लोगों को बताने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह बात तो सभी जानते हैं कि उन्होंने कब इस बिजनेस की शुरुआत की और कब वह इस ऊंचाई पर पहुंच चुके है? वह साल 1991 से लेकर साल 2012 तक टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रहे है और 28 दिसंबर 2012 को उन्होंने अध्यक्ष का पद छोड़ दिया.

सोशल मीडिया पर नजर आएगी रतन टाटा की सादगी 

टाटा ग्रुप के अध्यक्ष से इस्तीफा देने के बाद वह अब टाटा ग्रुप के चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. इन सब बातों की जानकारी आपको जरूर होगी लेकिन अगर उनकी सादगी देखनी है तो सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर आपको जरूर देखने को मिलेगी. आज हम ऐसे ही कुछ तस्वीरें आपको दिखाने जा रहे हैं जिनमें रतन टाटा की सादगी से झलकती नजर आ रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जब रतन टाटा ने अपना अकाउंट बनाया तो उन्होंने लिखा कि वह यहां पर कोई तोड़फोड़ करने या प्रदर्शन करने नहीं आए हैं बल्कि यहां वह उत्साहित होकर आए हैं और लोगों के साथ कुछ कहानियां साझा करने के लिए आए हैं.

अपने डॉगी से करते है प्यार

रतन टाटा का एक डॉगी था जिसका नाम टीटो था और वह अब इस दुनिया में नहीं रहा है. यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर उन्होंने टीटो के लिए प्यार दिखाने हेतु शेयर की है और वह इसमें अपने डॉगी के साथ दिखाई दे रहे हैं.

जवानी को भी किया याद

रतन टाटा की ये तस्वीर लोगों को काफी पसंद आई थी. यह तस्वीर उनके जवानी के दिनों की है जो लॉस एंजिलिस में ली गई थी. उस समय उनकी उम्र से 25 साल थी. ज्यादातर लोगों को फोटो देखकर यही लगा कि यर कोई हॉलीवुड स्टार है.आपको बता दें कि रतन टाटा अमेरिका में पढ़ाई करने और कुछ समय तक काम करने के बाद साल 1962 में भारत लौटे थे.

फैंस को कहा था शुक्रिया

इंस्टाग्राम ओर रिया जैन नाम की एक यूजर ने उनकी इस जवानी की तस्वीर पर ‘छोटू’ कहकर उन्हें शुभकामनायें दी थी. लेकिन कई लोगों को महिला की यह बात पसंद नहीं आई और वह भड़कना शुरू हो गए. लेकिन जब रतन टाटा को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने उस महिला का पक्ष लेते हुए लोगों को महिला के साथ अच्छा बर्ताव करने की बात कही. इस तरह से रतन टाटा ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से लोगों के दिलों को जीत लिया.

हाथी की मौत का भी था दुख

उस समय पहले केरल के मल्लापुरम में एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई थी और इस घटना से पूरी दुनिया हिल चुकी थी. कुछ बदमाशों ने हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया जो उसके पेट में जाकर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गई थी. इसके बाद भी वह 3 दिनों तक वेलियार नदी में खड़ी रही. दर्द से करवाती हुई उस मां ने अपने मुँह और सूंड को पानी के अंदर ही रखा था. लेकिन उसका निधन हो गया. इस खबर से बिजनेसमैन रतन टाटा भी बड़े भाव खो गए और इस बारे में उन्होंने एक पोस्ट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी.

रतन टाटा

स्कूली दिनों को किया याद

इसके अलावा रतन टाटा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी और लोगों ने भी इन तस्वीरों को देखने के बाद जमकर प्रतिक्रिया दी थी. एक यूजर ने कमेंट किया था, ‘आप लीजेंड है सर जी.’

अपने टीचर को भी किया याद

उन्होंने अपने गुरु जेआरडी टाटा के साथ भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने उनकी 117वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए यह पोस्ट की थी. ज्यादातर लोगों को रतन टाटा की सादगी और पुराने दिनों को ना भूलने की अदा ही काफी पसंद आती है और एक बात तो सच है कि ऐसी सादगी आजकल बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *