भारत में रहता हैं दुनिया का सबसे बड़ा बौना परिवार, 21 में से 18 लोग हैं बौने -जाने कैसे जीते हैं अपनी जिंदगी

भारत में रहता हैं दुनिया का सबसे बड़ा बौना परिवार, 21 में से 18 लोग हैं बौने -जाने कैसे जीते हैं अपनी जिंदगी
*** EXCLUSIVE - VIDEO AVAILABLE *** HYDERABAD, INDIA - JANUARY 11: Ram Raj Chauhan, 53, and his family pose for a picture in their house on 11th January 2017 in Hyderabad, India. A FAMILY in the Indian city of Hyderabad always stand out in a crowd - because nine of the 11 family members are dwarfs. Fifty-two-year-old Ram Raj Chauhan is the head of the family who have been affected by a genetic condition called Achondroplasia, which causes short limbed dwarfism. Incredibly, Ram Raj’s family once consisted of 21 people - 18 of whom suffered from the condition. PHOTOGRAPH BY Chandra Sena / Barcroft Images London-T:+44 207 033 1031 E:[email protected] - New York-T:+1 212 796 2458 E:[email protected] - New Delhi-T:+91 11 4053 2429 E:[email protected] www.barcroftimages.com

बौनापन का मतलब है शरीर का विकास कम होना या अंगों का छोटे रह जाना। बौनापन आमतौर पर जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से होता है जिससे शरीर के विकास पर असर पड़ता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे परिवार की फोटोज वायरल हो रही है, जिसके 21 सदस्य में से 18 लोग बौने हैं।

बता दे की हैदराबाद में रहने वाला ये परिवार वहां के सभी परिवारों से अलग है। राम राज चौहान के परिवार के लोग अन्य सभी लोगों से अलग दिखाई देते है क्योंकि उनके परिवार के ज्यादातर लोग बौनें हैं। राम राज के परिवार में कुल 21 सदस्य हैं जिनमें से 18 लोग बौने थे, जिनमे से Achondroplasia नाम की बीमारी के चलते कई चल बसे। वर्तमान में उनके परिवार में 10 लोग हैं, जिनमें से 9 बौने हैं। बौने होने के वजह से इन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। छोटे पैरों के कारण इन्हें पैदल चलने में भी काफी मुसीबत होती है। राम राज के परिवार को लोगों के तानों का सामना भी करना पड़ता है।

बौनेपन को लेकर मजाक उड़ाते हैं लोग

परिवार के मुखिया, 52 वर्षीय राम राज बताते हैं की , ‘हम जब भी कहीं बाहर निकलते हैं, लोगों की भीड़ से घिर जाते हैं। वो हमसे तरह-तरह के सवाल पूछते हैं। आप इतने छोटे क्यों हो? कहां से आए हो? हर कोई कमेंट करता है।’ फ़िलहाल, राम राज बैंक्वेट हॉल और शादी समारोह के बाहर खड़े होकर मेहमानों का स्वागत करने का काम करते हैं लेकिन उन्हें नौकरी की जरूरत है, क्योंकि परिवार की जरूरत बड़ी है। कोई उन्हें नौकरी देने के लिए तैयार नहीं होता। जो भी मिलता है, पूछता है कि आखिर कैसे आप काम करोगे?

राम राज की 27 वर्षीय बेटी अंबिका अकाउंटेंट की नौकरी करना चाहती है लेकिन वह Achondroplasia नामक रोग से पीड़ित है, जो उन्हें पिता से मिला है। उसे भी नौकरी तलाशने में कठिनाई हो रही है। अंबिका के मुताबिक, वह इसलिए रिजेक्ट कर दी जाती है, क्योंकि लंबी नहीं है। अंबिका का छोटा भाई टेलीफोन बूथ में काम करता है और बड़े भाई की पत्नी टेलर है। जैसे-तैसे सब गुजारा कर रहे हैं।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *