घर की छत में बड़ा सा छेद कर गिरा 14 करोड़, Indonesia के 33 साल के जोशुआ हुतागालुंग मिला घर पर खजाना

Sumandeep Kaur
3 Min Read
indonesia-man-becomes-millionaire

इंडोनेशिया के सुमात्रा में रहने वाले 33 साल के जोशुआ हुतागालुंग के घर में अगस्त 2020 में एक उल्कापिंड गिरा था. यह उल्कापिंड 2.1 किलो का था। जोसुआ जब अपने घर के बाहरी हिस्से में काम कर रहे थे, तभी यह उल्कापिंड उनके बरामदे की छत से टकरा कर लिविंग रूम में जा गिरा. जोसुआ ने इस उल्कापिंड को £1.4 मिलियन (14 करोड़ 12 लाख 97 हजार रुपये) में बेच दिया है।

इस उल्कापिंड का वजन करीब 2.1 किलोग्राम है। जब यह गिरा तो उनके घर की छत में बड़ा सुराख हो गया है।जिस वक्त उल्कापिंड गिरा तो वो शख्स उत्तरी सुमात्रा के कोलांग में अपने घर के बगल में काम कर रहे थे।

उल्कापिंड के गिरने से उनके घर की छत में बड़ा सा छेद हो गया। यही नहीं उल्‍कापिंड गिरने पर 15 सेंटीमीटर जमीन में धंस भी गया। आकाश से गिरा यह पत्‍थर जोसुआ के आर्थिक संकट को दूर कर गया। इस उल्‍कापिंड के बदले जोसुआ को 14 लाख पाउंड या करीब 10 करोड़ रुपये मिले हैं। जोसुआ ने जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर अनमोल उल्‍कापिंड को बाहर निकाला।

किया है पूरा सच

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि उन्‍होंने बहुत तेज धमाके की आवाज सुनी जिससे उनके घर भी हिल गए। दुर्लभ उल्‍कापिंड के गिरने के बाद जोसुआ के घर उसे देखने वालों का तांता लगा हुआ है। जोसुआ ने कहा कि बहुत से लोग मेरे घर आ रहे हैं और उसे उत्‍सुकता के साथ देख रहे हैं। इस पत्‍थर से जोसुआ को इतना पैसा मिल गया है जितना उसे 30 साल तक काम करने के बाद सैलरी से मिलता। तीन बच्‍चों के पिता जोसुआ ने कहा कि वह इस पैसे से अपने समुदाय के लिए चर्च का निर्माण करेंगे। उन्‍होंने कहा कि मैं हमेशा से एक बेटी पैदा होने की कल्‍पना करता था और अब लग रहा है कि यह पत्‍थर गिरना एक अच्‍छा संकेत है।

उल्‍कापिंड 4.5 अरब साल पुराना है और अत्‍यंत दुर्लभ प्रजाति में इसकी गणना की जाती है। इसकी कीमत 857 डॉलर प्रतिग्राम है। जोसुआ ने बताया कि जब उन्‍होंने इसे जमीन से निकाला तो वह काफी गरम था और टूटा हुआ था। जोसुआ ने कहा कि उल्‍कापिंड के गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि उसके घर के कई हिस्‍सा हिल गए।

किस ने ख़रीदा

यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के एक खरीदार ने इस दुर्लभ चट्टान के एक हिस्से को खरीदा है. वह जेरेड कोलिन्स (Jared Collins) नाम के शख्स के साथ मिलकर उल्कापिंड खरीदने के लिए इंडोनिशया पहुंचा और फिर उसने ताबूत निर्माता (coffin maker) जोसुआ हुतागालुंग से उस आकाशीय पत्थर को भारी भरकम रकम चुका कर खरीद लिया।

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है। सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं। सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment