iPhone: लड़की की बात सुन iPhone चुराने आया लड़का हुआ रफूचक्कर!! जाने मजेदार किस्सा

iPhone: लड़की की बात सुन iPhone चुराने आया लड़का हुआ रफूचक्कर!! जाने मजेदार किस्सा

iPhone: एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल उस वीडियो में यह है कि एक महिला ने झूठ बोल कर अपने आईफोन को चोरी होने से बचाया है। महिला का कहना है कि उसका फोन चोरी होने वाला था, लेकिन उसके एक झूठ बोलने से उसका फोन चोरी होने से बच गया। दरअसल वह अपना नया फोन का बॉक्स लेकर घर की ओर आ रही थी और उसी दौरान उससे एक अनजान व्यक्ति आसपास घूमते हुए नजर आया। महिला का कहना है कि वह अनजान व्यक्ति मोबाइल छीनने के फिराक में था, लेकिन उससे पहले मैंने कह दिया कि इस बॉक्स में मेरी मां की अस्थियां है। यह सुनते ही वह अनजान व्यक्ति तुरंत ही उस जगह से रफूचक्कर हो गया।

दरअसल आपको बता दें कि यह जिस महिला का वीडियो है, यह महिला अमेरिका की रहने वाली है जिनका नाम मेडी बीवेब है। यहां तक कि इस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट पर 20 लाख की फैन फॉलोइंग है। हाल ही में मेडी ने अपना एक वीडियो शेयर करके बताया कि उन्होंने किस तरह से झूठ बोल कर अपने आईफोन को चोरी होने से बचाया है। यहां तक कि अपने वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है कि, ‘मैंने झूठ बोलकर अपने साथ होने वाले हादसे को रोक लिया।’

iPhone

हम आपको बताते हैं कि मेडी ने आईफोन आर्डर किया था, जिसकी डिलीवरी लेने के लिए वह घर से बाहर आई थी। उस दौरान उसे एक व्यक्ति उसके इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आया। मेडी को देखने से ऐसा लग रहा था कि जैसे ही उस व्यक्ति को मौका मिलेगा वह तुरंत ही फोन को छीन कर ले जाएगा। घूमते फिरते उस व्यक्ति ने मेडी से पूछा कि इस बॉक्स में क्या है तो मेडी ने जवाब देते हुए बताया कि इस बॉक्स में उसकी मां की अस्थियां है। सिर्फ इतनी सी बात सुनते ही वह व्यक्ति तुरंत ही वहां से चलता बन गया।

लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेडी की मां जिंदा है और बिल्कुल स्वस्थ है। अपनी वीडियो के जरिए मेडी ने बताया कि उन्होंने किस तरह से झूठ बोला और उन्हें इस बात का खेद है कि उन्हें झूठ का सहारा लेना पड़ा।

वहीं दूसरी और मेडी की यह कहानी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती नजर आ रही है। यहां तक कि इस वीडियो पर अब तक 2.3 मिलियन से भी ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *