IPL 2023 : मुंबई इंडियंस पर सीएसके की जीत के बाद एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा

Durga Pratap
3 Min Read

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के चलते 12वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच देखने को मिला है। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेला गया था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 7 विकेट से हार का सामना करवा दिया है। इस मैच में देखा गया कि पहले ओवर में चाहर की हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद, तुषार देशपांडे ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को एक डिलीवरी के साथ मैदान के बाहर कर दिया फिर स्पिनर रविंद्र जडेजा और मिशेल सैंटनर ने साथ में मिलकर मुंबई इंडियन को सिर्फ 157 रन बनाने दिए और 8 विकेट झटक कर इनको हरा दिया।

IPL 2023 : रहाणे की अच्छी बल्लेबाज़ी

मैच में रविंद्र जडेजा ने अपने 4 ओवर में 3-20 के और सेंटनर ने 2-28 के आंकड़े अपने नाम कर लिए थे। इसके बाद सीएसके की टीम से अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी करते हुए सभी को चौंका दिया क्योंकि उन्होंने 27 गेंदों पर 61 रन अपने नाम किये। साथ में ऋतुराज गायकवाड ने 40 रन बनाए और सीएसके की टीम 11 गेंद के शेष रहते जीत की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दी थी। मैच में सीएसके की जीत के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रहाणे की बहुत ही ज्यादा तारीफ की।

उन्होंने कहा कि आईपीएल की शुरुआत से पहले ही उन्होंने अजिंक्य रहाणे को कई बातें बताई थी उन्होंने कहा कि मैदान में मैच का आनंद लें और बिना तनाव के साथ बल्लेबाजी करें क्योंकि हम सब उनके सपोर्ट में खड़े हुए हैं और कहा कि अपनी क्षमता के हिसाब से मैदान में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करें और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी भी काफी अच्छी रही है लेकिन यह जिस तरह यह आउट हुए खुशी की बात नहीं थी।

IPL 2023

IPL 2023 : आगे के मैचों के लिए टीम को बेहतर बनाना है

सीएसके की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को उनके घरेलू मैदान में हार का सामना करवाया है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी आगे के मैचों के लिए अपनी टीम को और बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। धोनी ने कहा कि मेरा मानना है कि हर एक मैच बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जब हम अपने आगे आने वाली समस्याओं पर ध्यान देते हैं तो उस समय एक ही कदम उठा पाते हैं तो अभी के लिए हम इस जीत को ध्यान में रख कर आगे के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *