Iron And Cement Prices : लोहे और सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट, घर बनाने के लिए है सही समय

Durga Pratap
3 Min Read

Iron And Cement Prices : आपको यह बात पता है कि पिछले काफी समय से लोहे और सीमेंट के दाम तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे जिससे लोग बहुत ज्यादा परेशान थे क्योंकि इतनी महंगाई में घर बनवाना लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा था लेकिन फिर एक बार लोहे और सीमेंट के दामों में बदलाव देखने को मिले हैं। आज हम आपको लोहे और सीमेंट के मौजूदा दाम बताने जा रहे हैं।

Iron And Cement Prices : भोपाल में लोहे और सीमेंट के दाम

बताया जा रहा है कि इस बार लोहे और सीमेंट के दामों में गिरावट देखने को मिली है जिससे कि आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है जहां सीमेंट के दाम 65100 रुपए के आसपास रहे हैं जिसमें प्रति बोरी सीमेंट की कीमत ₹330 से लेकर ₹410 के आसपास कर दी गई है। अब अगर भोपाल के अल्ट्राटेक सीमेंट की बात की जाए तो इसकी कीमत ₹410 से लेकर ₹430 के आसपास हो गई है।

दामों में गिरावट को देखते हुए अब पूरे भारत में प्रति टन के हिसाब से लोहे और सीमेंट का दाम भी गिर कर 63800 रुपए हो गया है। इनके दामों में गिरावट आई है जो बहुत ही खुशी की बात है। अगर आप भी बिल्डिंग या घर बनवाना चाहते हैं तो आपको बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस समय लोहे और सीमेंट के दाम बहुत ज्यादा सस्ते हो गए हैं।

Iron And Cement Prices

Iron And Cement Prices : अन्य शहरों में सीमेंट और लोहे के दाम

भारत देश के कई राज्यों में पहले सरिये के दाम 88000 प्रति टन के हिसाब से थे लेकिन अब इनकी दामों में कमी आ गई है यह करीब 75000 प्रति टन हो गए हैं। लोग लोहे और सीमेंट के नए नामों को जानकर बहुत ज्यादा खुश हो गए हैं और जो लोग अभी अपना घर बनवा रहे हैं या बनवाना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही ज्यादा खुशी की बात है। जहां लोहे और सीमेंट के दाम आसमान पर थे वही अब यह गिर गए हैं जिससे लोगों को बहुत ज्यादा राहत मिली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *