बॉलीवुड के कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर की बेटी “जेमी लीवर” ने की सारी हदें पार, वायरल हुआ वीडियो

Muskan Baslas
4 Min Read
jamie lever funny viral video on oscar 2023

Jamie Lever Viral Video : साल 2023 का ऑस्कर ( oscar 2023 ) भारत के लिए काफी सारी खुशियां लेकर आया था. भारत की कई ऐसी फिल्में थी जो ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेटेड थी. जहां एक ओर फिल्म एलीफेंट व्हिस्पर्स को ऑस्कर अवार्ड मिला, वहीं दूसरी ओर फिल्म आर आर आर के नाटू नाटू सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के अवार्ड से नवाजा गया. इतना ही नहीं बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था लेकिन इन सबके बीच एक अलग ही वीडियो वायरल होने में लगा है. यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि मशहूर कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर की लाडली बेटी जेमी लीवर ( jamie lever viral video ) का है. आइए जानते हैं कि इस वीडियो में ऐसा खास क्या है कि लोग इसे वायरल करने में लगे हैं.

jamie lever with her father johny lever

यह वीडियो है काफी फनी

आपको बता दें कि बीते दिनों अवॉर्ड फंक्शन में भारत का बोलबाला रहा था. सोशल मीडिया पर ऑस्कर अवार्ड 2023 की न्यूज़ चारों ओर छाई हुई थी और खत्म होने के दूसरे दिन ही एक वीडियो वायरल होने लगा.

jamie lever

इस वीडियो में जेमी लीवर ने ऑस्कर अवार्ड में पहुंचे सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों की जमकर नकल ( jamie lever viral video on social media ) उतारी है. इस वीडियो में जेमी लीवर ने काफी फनी तरीके से प्रदर्शन किया है. वह दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत और फराह खान की एक्टिंग करती हुई दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jamie Lever (@its_jamielever)

फैंस ने बताया जॉनी लीवर की कॉपी

जेमी लीवर की इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जेमी लीवर अपने पिता की कॉपी हैं. जिस तरीके से जॉनी लीवर अपनी एक्टिंग में खो जाते थे वही कुछ खास जेमी लीवर ( jamie lever ) में भी है.

jamie lever

हालांकि ऑस्कर 2023 को काफी दिन हो गए हैं लेकिन यह वीडियो आज भी वायरल हो रही है. यह वीडियो कुछ ही दिन पहले पोस्ट ( jamie lever funny post )  की गई थी लेकिन दर्शक इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर लगातार कॉमेंट भी आ रहे हैं.

वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से पढी हैं जॉनी लीवर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि जॉनी लीवर ने लंदन की वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ मार्केटिंग कम्युनिकेशन से स्नातक किया है. साल 2012 से ही वह स्टैंड अप कॉमेडी करती हुई नजर आ रही हैं.

jamie lever

साल 2013 में उन्हें “कॉमेडी सर्कस के महाबली शो” में भी इनवाइट किया गया था. यहां तक कि उन्होंने कपिल शर्मा की फिल्म “किस किसको प्यार करूं” फिल्म “भूत पुलिस” और “हाउसफुल 4” में भी एक साइड रोल किया है. फिलहाल इस वीडियो को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Read More : 

रणबीर-श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, सोमवार को आई गिरावट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *