शादी के बाद पूरी तरीके से टूट गई थी जेनिफर विंगेट, फिर जिंदगी ने लिया एक ऐसा मोड़ कि….

Muskan Baslas
4 Min Read

Jennifer Winget : यदि किसी छोटे पर्दे के ऐक्टर से पूछा जाए कि उन्हें कौन सी एक्ट्रेस सबसे ज्यादा पसंद है तो पहला नाम जेनिफर विंगेट ( jennifer winget )  का आता है. जेनिफर विंगेट आज टेलीविजन की महारानी बन चुकी है. अगर किसी फीमेल में सेल्फ कॉन्फिडेंस और खूबसूरती का कॉन्बिनेशन देखा जाए तो सबसे अच्छा एग्जांपल जेनिफर विंगेट का ही है.

किए कई टीवी सीरिअल

इन्होंने कई ऐसे सीरियल किए हैं जिनकी वजह से वह आज लोगों के दिलों पर छा गयी हैं. जेनिफर के कुछ रोल ( television actress jennifer winget  ) तो आज भी लोगों का दिल जीत लेते हैं और उस रोल में उनके डायलॉग बोलने ( jennifer winget  serial ) का अंदाज काबिले तारीफ रहा है.

वह टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस मानी जाती है. अगर किसी फीमेल में सेल्फ कॉन्फिडेंस और खूबसूरती का कॉन्बिनेशन देखा जाए तो सबसे अच्छा एग्जांपल जेनिफर विंगेट का ही है.

जन्म और बचपन

जेनिफर विंगेट गोरेगांव मुंबई से हैं. इनका जन्म 30 मई 1985 को हुआ था.

आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि उनके पिता ( jennifer winget  father ) मराठी हैं और उनकी मां  jennifer winget  mother ) पंजाबी हैं. जेनिफर के पिता का नाम हेमंत विंगेट है और मां का नाम प्रभा विंगेट है. जेनिफर का एक प्यारा सा भतीजा भी है जिसे वह बेहद प्यार करती हैं.

और वहीं उनके पास एक प्यारा सा डॉग भी है जिसके साथ समय व्यतीत करना जेनी को काफी पसंद है. उसका नाम ब्रीज़र है.

बचपन से था ऐक्टिंग का शौक

जब वह छोटी सी थी तभी उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वह हमेशा से ही एक अच्छी एक्ट्रेस बनना चाहती थी.

उन्होंने अपनी पहली फिल्म “अकेले हम अकेले तुम” में काम किया तब वह मात्र 10 साल की थी. उसके बाद उन्होंने एक फिल्म “राजा की आयेगी बरात” में एक छोटी बच्ची की भूमिका भी निभाई थी. साल 2000 में फिल्म “राजा को रानी से प्यार हो गया” है में भी जेनिफर विंगेट ने एक अच्छा सा रोल किया था. धीरे-धीरे करके उन्होंने फिल्मों से छोटे पर्दे की ओर रुख मोड़ दिया.

साल 2002 में आने वाला “शकलाका बूम बूम” शो ( जो सभी का सबसे फेवरेट था) से उन्होंने डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. जेनिफर ने “कसौटी जिंदगी की”, “दिल मिल गए”, “सरस्वतीचंद्र”, “बेपनाह” और “बेहद” में अपनी एक्टिंग से हर दिल में जगह बना ली.

बेहद सीरियल में उनका किरदार माया के रूप में था. इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया.

मिली कई वेब सीरीज

इसके बाद जेनिफर ने वेब सीरीज ( jennifer winget  web series ) की ओर अपना रुख मोड़ लिया. जेनिफर की कोड एम ( jennifer winget  web series code M ) सीरीज लोगों द्वारा काफी पसंद की गई. सोशल मीडिया पर जेनिफर के 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.

पर्सनल लाइफ रही सुर्खियों में

अगर बात पर्सनल लाइफ की जाए तो वह उतनी अच्छी नहीं रही थी. उनकी शादी करण सिंह ग्रोवर  ( jennifer winget  married with karan singh grover ) से हुई लेकिन किसी कारण की वजह से वह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया.

आज जेनिफर अपनी मेहनत के बल पर एक अच्छा मुकाम हासिल किए हुए हैं. हर कोई उन्हें पसंद करता है. खासकर वह अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती है.

Read More : 

रकुल प्रीत सिंह की सादगी का नहीं है कोई जवाब, सिंपल अंदाज में ढाया कहर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *