इन तीन महानुभावों को डिनर पर इनवाइट करना चाहते थे झुनझुनवाला, अधूरा रह गया सपना

Smina Sumra
2 Min Read

Rakesh Jhunjhunwala: भारत के वॉरेन बफेट के नाम से फेमस राकेश झुनझुवाला का जन्म पांच अगस्त 1960 को हुआ था। बियर से बिग बुल बनने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। वे खुद रेयर इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी चलाते थे जो उनकी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियाे प्रबंधन का काम देखती है।

देश के दिग्गज कारोबारी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Passes Away) ने 14 अगस्त 2022 की सुबह छह बजकर 45 मिनट पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखरी सांस ली थी। बता दें कि कुछ दिन पहलए लंबी बीमारी के बाद इसी अस्पताल से राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को छुट्टी मिली थी।

इसी हफ्ते झुनझुनवाला के निवेश वाली आकासा एयर ने अपनी हवाई सेवाएं शुरू की थी। बीते सात अगस्त को ही आकासा एयर के उद्घाटन के मौके पर वह (Rakesh Jhunjhunwala) व्हील चेयर पर पहुंचे थे। बिग बुल (Rakesh Jhunjhunwala) ने एक बार मीडिया से बातचीत में अपनी सबसे बड़ी इच्छा का इजहार करते हुए कहा था कि वे भारत के पूर्व प्रधानामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानामंत्री विंस्टन चर्चिल, और अमेरिका के बहुत बड़े निवेशक जॉर्ज सोरोस को अपने नए घर डिनर पर इनवाइट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि ये उनका सबसे सपना है लेकिन वे (Rakesh Jhunjhunwala Passes Away) जानते हैं कि येअब कभी भी पूरा नहीं हो सकता।

‘अलादीन का चिराग’ थे झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला को शेयर मार्केट में अलादीन का चिराग सरीखा निवेशक माना जाता था। वे स्टॉक मार्केट के दिग्गज बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे। फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक संपत्ति के मामले में वे भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 48वें स्थान पर थे।

वे (Rakesh Jhunjhunwala Passes Away) हंगामा मीडिया और अपटेक कंप्यूटर जैसी कंपनियों के चेयरमैन थे। इसके अलावे राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) वाइसरॉय होटल्स, जियोजी फाइनेंशियल सर्विसेज, प्रोवोग इंडिया और कॉनकॉर्ड बायोटेक, जैसी कंपनियां के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *