जूही चावला की बेटी जाह्नवी हैं बेहद खूबसूरत और चार्मिंग, फैंस बोले – मम्मी की कॉपी, देखें VIDEO

Smina Sumra
4 Min Read

Juhi Chawla Daughter Jhanvi Mehta: इंस्टाग्राम पर बीते जमाने की खूबसूरत अदाकारा जूही चावला ने अपनी बेटी जाह्नवी मेहता (Jhanvi mehta) का एक वीडियो शेयर किया है। यह मां-बेटी (Juhi Chawla Daughter) की जोड़ी का एक फैन एडिट है, जहां जाह्नवी अपनी मां जूही की तरह ही हूबहू एक्सप्रेशंस दे रही हैं। दोनों मुस्कुराते हुए एक जैसी ही दिख रही हैं। यह वीडियो (Juhi Chawla – Jhanvi Mehta) दो फुटेज का एक कोलाज है, जिसे अलग-अलग मौकों पर रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में यंग जूही साल 1995 में एक कार्यक्रम में अपने बालों को हंसते हुए और ठीक कर रही हैं। वहीं अब वर्षों बाद जाह्नवी भी (Juhi Chawla Daughter Jhanvi Mehta) एक मौक़े पर मुस्कुराती हुई ठीक वैसे ही एक्सप्रेशंस दे रही हैं।

इस खूबसूरत से वीडियो को शेयर करते हुए जूही ने लिखा, “लाइक मदर लाइक डॉटर” वहीं एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा है, वह बिल्कुल आपकी ही कॉपी है। अन्य एक फैन ने लिखा, ‘हां बिल्कुल. तुम्हारी बेटी की मुस्कान भी तुम्हारे जैसी ही है। एक अन्य फैन ने लिखा है, वाह!अद्भुत समानता।

अपने समय की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक रही जूही चावला ने उस दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया। समय रहते उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। जूही चावला के बच्चे (juhi chawla family) जाह्नवी मेहता और बेटा अर्जुन मेहता को लाइम लाइट में रहना बिलकुल ही पसंद नहीं। किंतु, कुछ मौकों पर जहान्वी मेहता नजर आईं और फैंस को बेहद पसंद आईं। बेहद ही खूबसूरत जहान्वी लुक में काफी हद तक अपनी मम्मी जैसी हैं। हालांकि जाह्नवी मेहता एक्टिंग में करियर बनाना नहीं चाहती क्योंकि उन्हें स्पोर्ट्स पसंद है। साथ ही जहान्वी राइटर बनना चाहती हैं।

एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया था कि जाह्नवी को दुनिया भर में सबसे ज्यादा किताबों से ही ज्यादा लगाव है और इसीलिए वह एक राइटर बनना चाहती है। मे

जाह्नवी मेहता (jhanvi mehta photo video) आर्यन खान के साथ आईपीएल ऑक्शन में भी दिखाई दी थीं। जूही और शाहरुख खान के फैंस दोनों को जुनियर जूही और जुनियर शाहरुख कहने लगे थे। जूही चावला भी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं, इसलिए जूही की जगह जाह्नवी क्रिकेट टीम का काम देख रही थीं। जाह्नवी (jhanvi mehta instagram) फिलहाल विदेश में पढाई कर रही हैं.

जूही चावला के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में वेब शो हश हश में देखा गया था। जूही ने करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और सोहा अली खान के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया था। वही बड़े पर्दे पर जूही को आखिरी बार दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन में देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *