पहली शादी में तलाक, करण पटेल के साथ अफेयर और न जाने कितनी अफवाह के साथ इस ऐक्ट्रिस को बितानी पड़ी अपनी जिंदगी

Muskan Baslas
4 Min Read

Television Actress Kamya Punjabi : छोटे पर्दे पर जी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक “बनू मैं तेरी दुल्हन” से अपने अभिनय की शुरूआत करने वाली काम्या पंजाबी ( kamya punjabi ) हर घर में नेगेटिव किरदार के रूप में जानी जाती हैं. ऐसा कोई नहीं है जो आज उन्हें नहीं जानता हो. काम्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ में ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ ( kamya punjabi real life story ) में भी काफी चर्चा में रही थी. ज्यादातर काम्या अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. चलिए आज हम आपको काम्या के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं

काम्या पंजाबी एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनकी शुरुआती स्कूली शिक्षा ( kamya punjabi education )  मुंबई से ही पूरी हुई है. काम्या पंजाबी के पिता मुंबई के बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. जबकि उनकी मां नंदा पंजाबी एक नॉर्मल हाउसवाइफ है. काम्या की दो छोटी बहनें भी है जिनके नाम सोनिया पंजाबी और माला पंजाबी है.

बचपन से ही काम्या को एक्टिंग का काफी शौक रहा था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी मॉडलिंग से ही की थी. सबसे पहले साल 2001 में उन्हें एक टीवी सीरियल में एक्टिंग करने का मौका मिला हालांकि यह एक साइड रोल था लेकिन वह सीरियल ( kamya punjabi tv serial ) उनके कैरियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

उसके बाद एक के बाद एक सीरियल मिलते चले गए और काम्या पंजाबी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सीरियल ही नहीं बल्कि काम्या ने कुछ फिल्में ( kamya punjabi film ) भी की है जिनमें वह साइड रोल में नजर आई थी.. फिल्म “कहो ना प्यार है”, “ना तुम जानो ना हम”, “कोई मिल गया”, “फिर भी दिल है हिंदुस्तानी” जैसी फिल्मों में काम्या पंजाबी ने काम किया है. अगर बात पर्सनल लाइफ की करें तो वह बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार शादी के 2 साल बाद ही उन्हें काफी परेशानी होने लगी. साल 2006 में उन्होंने तलाक ले लिया लेकिन उन्होंने तलाक ( kamya punjabi divorce )  की अर्जी दायर करने के बाद भी अपनी शादी को एक दूसरा मौका देने की भी कोशिश की.

लेकिन फिर बाद में रिश्ते में फिर से कड़वाहट आने लगी और शादी के 10 साल बाद उन्होंने फाइनली तलाक ले लिया. हालांकि काम्या पंजाबी का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा. सबसे ज्यादा नाम करण पटेल ( kamya punjabi affair with karan patel ) के साथ जोड़ा गया इस कपल ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए.

लेकिन कहा जाता है कि करण के माता-पिता शादी के लिए राजी नहीं थे. करण से ब्रेकअप के बाद काम्या डिप्रेशन तक में चली गई. काम्या पंजाबी ने दूसरी शादी ( kamya punjabi second marriage )  2020 में की और आज दोनों शादी से बेहद खुश हैं.

Read More : 

क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन की तस्वीरें हुई वायरल, मेहमानों ने किया शुक्रिया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *