‘थलाइवी’ सिनेमा के इतिहास की सबसे टॉप बायॉपिक्स, कंगना के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi ) को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। बड़े पर्दे पर कोरोना के कारण काफी समय बाद कोई फिल्म आ रही हैं। जिसे देखते हुए दर्शक इस फिल्म से काफी उम्मीदे लगाएं बैठें हैं। वहीं, इस फिल्म का रिव्यू देखकर तो फिल्म शानदार बताई जा रही है।
दरअसल, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की जीवनी पर बनी एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है। फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर कई मशूहर फिल्म क्रिटिक्स ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने फिल्म को पांच में से 4 स्टार देकर फिल्म को पावरफुल और सुपरहिट बताया है।
#OneWordReview…#THALAIVII: POWERFUL.
Rating: ⭐⭐⭐⭐️
One of the most powerful biopics to release on the #Hindi screen… Loads of drama + strong emotions + bravura performances [#KanganaRanaut and #ArvindSwami pitch in award-worthy acts] are major aces. #ThalaiviiReview pic.twitter.com/9RQKOT8hXt— taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2021
मशूहर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘ये फिल्म सिनेमा के अब तक के इतिहास की सबसे टॉप बायॉपिक्स में से एक है। फिल्म में मजबूत ड्रामा, इमोशंस है और इसके साथ ही सभी की जबरदस्त परफॉर्मेंसे है। कंगना और अरविंद की एक्टिंग दमदार और शानदार है।’
फिल्म पर पत्रकार और क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज द्वारा दिए गए फिल्म रिव्यूज को देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi ) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।माना जा रहा है कि कोरोना काल में फिल्म सिनेमाघरों में जान फूंकने का काम करेगी हालांकि फिल्म की हिंदी रिलीज को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। थिएटर ऑनर्स और कंगना की फिल्म के प्रोड्यूसर्स के बीच विवाद के बीच फिल्म अभी अधर में लटकी हुई है। वैसे आप इस फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं? हमें कमेंट करके जरूर से बताइए और यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर….
आपको बता दें कि थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक है, जिसमें कंगना पर्दे पर दिग्गज राजनेता का किरदार निभाने जा रही हैं। कंगना इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। बता दें कि थलाइवी 10 सितंबर को रिलीज होने वाली है। कंगना की इस फिल्म का दर्शक और उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम दोनों प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।