Zwigato Film Opening Day Collection : कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से मशहूर हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा ( kapil sharma ) का नाम हर घर में बच्चा बच्चा जानता है. हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने कंफर्ट जोन से बाहर जाकर एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. इससे पहले वह फिल्म किस किसको प्यार करूं में नजर आ चुके हैं जहां पर इनके अभिनय को काफी सराहा गया था. बीते 17 मार्च को सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ज्विगाटो ( zwigato ) है. यह फिल्म नंदिता दास द्वारा निर्देशित की गई है इस फिल्म में कपिल शर्मा ने एक डिलीवरी ब्वॉय ( kapil sharma as delivery boy ) का किरदार निभाया है. यह फिल्म उसी डिलीवरी ब्वॉय के चारों ओर घूमती नजर आती है.
ओपेनिंग डे पर बहुत कम रहा कलेक्शन
हालांकि नंदिता दास ने सोचा था कि यह फिल्म ओपनिंग डे ( zwigato openning day collection ) पर काफी अच्छा कलेक्शन कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अपने ओपनिंग डे पर यह फिल्म 50 लाख से भी कम का कलेक्शन कर पाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपने ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने केवल 42 लाख का ही कनेक्शन किया है. इस फिल्म की पहली कमाई ही काफी नहीं थी. दर्शकों को भले ही यह स्टोरी कम अच्छी लगी हो लेकिन इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी अच्छे रिव्यूज ( zwigato film review ) दिए हैं. इसके साथ साथ वीडियो पर कपिल शर्मा के अभिनय की काफी तारीफ भी की जा रही है. कपिल शर्मा की अदाकारी को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
कैसे मिली यह फिल्म
नंदिता दास का कहना था कि जब उन्होंने पहली बार कपिल शर्मा को देखा था वह तभी समझ गई थी कि केवल कपिल शर्मा ही इस किरदार के साथ इंसाफी कर सकते हैं. नंदिता ने कहा कि जब वह कपिल शर्मा के पास यह ऑफर लेकर पहुंची तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया था. कपिल शर्मा के अंदर का पंजाबी आदमी हटाना बहुत ज्यादा जरूरी था.
पर कपिल ने भी इस चीज में काफी सपोर्ट किया और उन्होंने इस किरदार के लिए काफी मेहनत भी की थी. 17 मार्च को इस फिल्म के साथ-साथ एक और फिल्म रिलीज की गई जिसका नाम था मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे इस फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में थीं. दूसरी कांटे की टक्कर वाली फिल्म के रिलीज होने के बाद भी यह फिल्म ठीक कलेक्शन कर पाई है. अब आने वाले हफ्तों में कितना कलेक्शन कर पाती हैं यह तो वक्त ही बताएगा.
Read More :
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के रिश्ते में पड़ी दरार, साथ दिखे करण जोहर