‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने बढ़ाई अपनी फीस

‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने बढ़ाई अपनी फीस

कार्तिक आर्यन अभी अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। इस फिल्म के हिट होने के बाद वह सफलता के रथ पर सवार हैं।हाल में उनकी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारी है। यह फिल्म 20 मई को रूपहले पर्दे पर आई थी।अब सुनने में आ रहा है कि ‘भूल भुलैया 2’ को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है

अब एक फिल्म के लिए 35-40 करोड़ रुपये वसूलेंगे कार्तिक

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो ‘भूल भुलैया 2’ से सफलता का स्वाद चखने के बाद कार्तिक ने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है।अब तक कार्तिक एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये वसूलते थे। हालांकि, अब एक सूत्र ने बताया कि उनकी फीस बढ़कर 35-40 करोड़ रुपये हो गई है।इस लिहाज से देखा जाए तो उनकी फीस में करीब दोगुना इजाफा हुआ है।

काफी पापड़ बेलने के बाद मिला स्टारडम

कार्तिक ने बॉलीवुड में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। उन्होंने काफी मेहनत के बाद इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।उन्होंने 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।बता दें कि कार्तिक फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं रहे हैं। जब कार्तिक पिछले साल करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर हुए थे, तो उस समय भी इनसाइडर और आउटसाइडर्स का मुद्दा गरमाया था।

फिल्म के 100 करोड़ रुपये कमाने पर क्या बोले कार्तिक?

अभिनेता कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वह सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में खाना खाते हुए दिखे हैं।कार्तिक इस वीडियो में कहते हुए नजर आए, “यह मेरी खुशी है कि फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये को पार कर गई है। यहां हर कोई एक ही खाना खाता है। मैं क्या कर सकता हूं? फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमाए हैं और मैं यहां पापड़ खा रहा हूं।”

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *