9 जनवरी यानी कि आज Katrina Kaif की शादी को पूरा एक महीना हो चुका है. आजकल चल रहे मंथ एनीवर्सरीज के ट्रेंड को फॉलो करते हुए कटरीना कैफ ने भी एक तस्वीर शेयर की.
इस तस्वीर में कटरीना और विक्की एक दूसरे को हग करते नजर आए. इस तस्वीर के साथ कटरीना ने लिखा, हैप्पी वन मंथ माय लव. कैप्शन के साथ कटरीना ने एक हार्ट स्टीकर लगाया.
View this post on Instagram
कहां हुई थी शादी?
बता दें कि कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर साल 2021 में शादी की. ये शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई थी. इस शादी के लिए होलट सिक्स सेंसेस चौथ का बरवाड़ा को बुक किया गया था. शादी में नो फोन-नो फोटो पॉलिसी अपनाई गई और शादी के बाद खुद विक्की और कटरीना ने अपने खास दिन की तस्वीरें शेयर कीं.
कुछ दिन पहले दिखाया था अपना डिजाइनर मंगलसूत्र
कुछ दिन पहले ही कटरीना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में कटरीना का स्टाइलिश मंगलसूत्र नजर आ रहा था. कटरीना को देखकर लग रहा है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को बहुत इंजॉय कर रही हैं.
खूबसूरत है इंटीयर्
कटरीना ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए घर वाले इमोजी के साथ समझाया है कि ये फोटोज उनके घर पर ही ली गई हैं. कटरीना के घर के इंटीरियर्स को देखें तो उनका घर बेहद सिंपल और सोबर तरीके से सजाया हुआ है.
View this post on Instagram
इस घर के हर कोने में काफी शानदार सनलाइट भी नजर आ रही है. वहीं, कटरीना का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कई लोगों ने कटरीना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा है कि क्या ये तस्वीरें विक्की कौशल ने ली हैं?