कटरीना कैफ की हैं 6 बहनें और 1 भाई, कोई मैथमेटिक्स स्कॉलर तो किसी को बॉलीवुड में मिला ब्रेक; तलाकशुदा मां ने मेहनत से संजोया परिवार

Ranjana Pandey
4 Min Read

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस विक्की कौशल 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। दोनों का परिवार राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसस फोर्ट पहुंच चुका है। कटरीना कैफ के फैंस उनकी फैमली के बारे में भी जानना चाहते हैं।

बता दें कि विक्की कौशल की 6 सालियां हैं और एक साला है। ऐसे में हर कोई कैटरीना कैफ के इन भाई बहनों के बारे में जानना चाहता है कि आखिर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के भाई-बहन रीयल लाइफ में क्या करते हैं।

कटरीना के पिता थे कश्मीरी
कटरीना की मां का नाम सुजैन टरकोट है, वह एक ब्रिटिश नागरिक हैं। सुजैन ने कश्मीरी मोहम्मद कैफ से की शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। सुजैन टरकोट एक सोशल वर्कर और वकील हैं।

हांगकांग में जन्मीं हैं कैटरीना
कटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था। उनकी परवरिश कई देशों में रहकर हुई हालांकि बड़ी होकर वो लंदन जाकर रहीं।

बताया जाता है उनके पिता तलाक के बाद यूएसए शिफ्ट हो गए और कटरीना उनसे फिर कभी नहीं मिलीं। कई मौकों पर कैटरीना ने अपनी मां के बारे में कहा है की आज वो जहां हैं अपनी मां की बदौलत हैं।

आर्थिक तंगी से गुजरा परिवार
आर्थिक तंगी की वजह से कटरीना की मां ने सभी बच्चों को कुछ सालों तक घर पर ही पढ़ाया था। एक इंटरव्यू में कटरीना ने बताया था, ‘मैं खुद हैरान थी कि मां ने अकेले अपने दम पर कैसे हम 8 बच्चों को पाला। उसी इंटरव्यू में कटरीना ने कहा था कि जब भी उनके बच्चे होंगे तो मैं उन्हें इस तरह की स्थिति से नहीं गुजरने दूंगी।’

कटरीना की 6 बहनें और एक भाई
कटरीना की 3 बड़ी बहनें स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा हैं। उनकी 3 छोटी बहनें मेलिसा, सोनिया और इसाबेल हैं। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम सबेस्टिएन टरकोट है। सबेस्टिएन प्रोफेशनल फर्नीचर डिजाइनर हैं।

कटरीना की दो बहनों क्रिस्टीन और स्टेफनी की शादी हो गई है। बहन नताशा एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं। छोटी बहनों में मेलिसा मैथमेटिक्स स्कॉलर हैं, तो सोनिया एक डिजाइनर और फोटोग्राफर हैं। वहीं इसाबेल कैफ एक मॉडल है और इन दिनों बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं।

14 साल की उम्र में काम करना किया था शुरू
कटरीना के करियर की शुरूआत मात्र 14 साल की उम्र में मॉडलिंग से हुई थी। एक फैशन शो में फिल्म मेकर कैजाद गुस्ताद की उन पर नजर पड़ी और यहीं से उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई। कैजाद ने 2003 में इंग्लिश-हिंदी इरोटिक फिल्म ‘बूम’ में कटरीना को कास्ट किया।

इसके बाद उन्हें मॉडलिंग और कॉमर्शियल ऐड के कई ऑफर मिलने लगे थे। साथ ही तेलुगु फिल्म ‘मल्लीस्वरी’ मे काम किया। इसके बाद वे फिल्म ‘सरकार’ में भी दिखाई दीं लेकिन मुख्य रूप से बड़ा ब्रेक उन्हें फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (2005) से मिला जिसमें उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *