Katrina Kaif: एक बार फिर से कैटरीना कैफ के गर्भवती होने की खबरें सामने आ रही है। उनके कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस वजह से लोगों का यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पेट से है। दरअसल बात यह है कि कुछ समय पहले ‘फोन भूत’ फिल्म में रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब ‘मेरी क्रिसमस’ फिल्म की शूटिंग में कैटरीना कैफ बिजी चल रही है, लेकिन उनकी कुछ तस्वीरों से ऐसा नजर आ रहा है कि उनका बेबी बंप नजर आने लगा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर क्या सच में कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट है, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ।
दरअसल बात यह है कि कैटरीना कैफ अपना साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है, उस फिल्म का नाम है ‘मेरी क्रिसमस’ जिसके डायरेक्टर है सेतुपति। देखा जाए तो वहीं दूसरी और कैटरीना कैफ अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है।
हाल ही में सामने आई तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे कि कैटरीना कैफ का बेबी बंप बाहर आ चुका है, वह तस्वीर बेहद खूबसूरत भी नजर आ रही है। कैटरीना कैफ के फैंस उनकी इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आप जानते हो कि पिछले साल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी की थी और अब दिसंबर के महीने में इनकी शादी को पूरा 1 साल हो जाएगा। यहां तक कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि यह दोनों अपनी एनिवर्सरी पर एक शानदार पार्टी भी करने वाले हैं।
काफी समय से कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी की बातें सामने आ रही है, लेकिन इस बात को किसी तरह से सच नहीं माना गया है। वहीं दूसरी और हमारे सूत्रों से पता चला है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने पहले बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन उनके फैंस जाते हैं कि इस बात की घोषणा खुद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल करें।
आपको बता दें कि ‘मेरी क्रिसमस’ फिल्म में अहम किरदार कैटरीना कैफ निभा रही है, जिसमें उनका रोल बेहद चुनौती भरा है। यहां तक कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ एक गर्भवती महिला का किरदार निभाते हुए हमें नजर आ सकती है। तो आप देख सकते हैं कि कैटरीना कैफ किस तरह से अपनी एक्टिंग के दम पर किसी को भी मात दे सकती है।
हम आपको बता दें कि कैटरीना कैफ अपने करियर पर पूरी तरह से ध्यान देती है। यहां तक कि कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी नजर आएगी जिसके रिलीज डेट अगले साल 15 अगस्त बताई जा रही है। वहीं दूसरी और कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल की फिल्म बंद हो गई थी, लेकिन अब वह फिल्म दोबारा चलने जा रही है, उस फिल्म का नाम है, ‘इम्मोर्टल अश्वत्थामा।’