कौन बनेगा करोड़पति फिर देगा आपको मालामाल होने का मौका,जानिए कब से शुरु हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन

Deepak Pandey
2 Min Read

टेलीविजन दुनिया का सबसे गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 फिर से लोगों के बीच वापस लौट रहा है। इस शो में फिर से अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ क्वीज खेलते हुए दिखाई देंगे। हॉट सीट पर बैठकर कंटेस्टेंट मुश्किल सवालों का जवाब देकर लाखों रुपये जीतेंगे। दरअसल इससे जुड़ी जानकारी खुद मेकर्स ने एक प्रोमो के जरिए दी है।

 

 

 

शो के मेकर्स ने शनिवार को केबीसी 14 का पहला प्रोमो जारी किया। प्रोमो में एक कपल को तीन मंजिला घर, स्विट्जरलैंड की यात्रा और अपने बच्चों के लिए फॉरेन यूनिवर्सिटी में शिक्षा का सपना देखते हुए दिखाया गया है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है वही कपल कई सालों बाद भी उन्हीं सपनों की बात करता नजर आता है। इसके बाद बिग बी कहते हैं कि सपनों के बारे में बात करने की बजाए उन्हें पूरा करने के बारे में सोचे।

कौन बनेगा करोड़पति गेम | KBC In Hindi Game 2022 » Money School Hindi

 

उन्होंने यह भी बताया किया कि इस गेम शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 अप्रैल से सोनी टीवी पर रात 9 बजे शुरू होगी। वैसे-जैसे ही खबर सामने आई वैसे फैंस के बीच इस शो को लेकर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई।

अमिताभ बच्चन का 'KBC 13' हो रहा है बंद, जानिए कब ऑन एयर होगा इस क्विज शो का आखिरी एपिसोड | TV9 Bharatvarsh

कौन बनेगा करोड़पति 2000 में ऑनएयर हुआ था। तब से लेकर अबतक अमिताभ बच्चन इस शो का हिस्सा रहे हैं। मेगास्टार ने सीजन 3 को छोड़कर शो के सभी सीज़न को होस्ट किया। शो का सीजन 3 एक्टर शाहरुख खान ने होस्ट किया था। वहीं, इसके अलावा 2021 में गेम शो के 13वें सीजन के दौरान केबीसी के निर्माताओं ने 1000 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया था।

kaun banega crorepati 14 registrations begins from this date amitabh bachchan announces bud | Kaun Banega Crorepati 14: इस दिन से शुरू होंगे केबीसी 14 के रजिस्ट्रेशन, अमिताभ बच्चन ने दी अहम ...

 

इस मौके पर बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन और पोती नव्या नवेली नंदा ने हॉट सीट पर बतौर गेस्ट शिरकत की थी। हाल ही में एक्टर अमिताभ बच्चन ऋषिकेश में गंगा आरती करते हुए नजर आए थे। उनका पाठ-पूजा वाला अंदाज देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *