कौन बनेगा करोड़पति फिर देगा आपको मालामाल होने का मौका,जानिए कब से शुरु हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन

टेलीविजन दुनिया का सबसे गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 फिर से लोगों के बीच वापस लौट रहा है। इस शो में फिर से अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ क्वीज खेलते हुए दिखाई देंगे। हॉट सीट पर बैठकर कंटेस्टेंट मुश्किल सवालों का जवाब देकर लाखों रुपये जीतेंगे। दरअसल इससे जुड़ी जानकारी खुद मेकर्स ने एक प्रोमो के जरिए दी है।
View this post on Instagram
शो के मेकर्स ने शनिवार को केबीसी 14 का पहला प्रोमो जारी किया। प्रोमो में एक कपल को तीन मंजिला घर, स्विट्जरलैंड की यात्रा और अपने बच्चों के लिए फॉरेन यूनिवर्सिटी में शिक्षा का सपना देखते हुए दिखाया गया है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है वही कपल कई सालों बाद भी उन्हीं सपनों की बात करता नजर आता है। इसके बाद बिग बी कहते हैं कि सपनों के बारे में बात करने की बजाए उन्हें पूरा करने के बारे में सोचे।
उन्होंने यह भी बताया किया कि इस गेम शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 अप्रैल से सोनी टीवी पर रात 9 बजे शुरू होगी। वैसे-जैसे ही खबर सामने आई वैसे फैंस के बीच इस शो को लेकर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई।
कौन बनेगा करोड़पति 2000 में ऑनएयर हुआ था। तब से लेकर अबतक अमिताभ बच्चन इस शो का हिस्सा रहे हैं। मेगास्टार ने सीजन 3 को छोड़कर शो के सभी सीज़न को होस्ट किया। शो का सीजन 3 एक्टर शाहरुख खान ने होस्ट किया था। वहीं, इसके अलावा 2021 में गेम शो के 13वें सीजन के दौरान केबीसी के निर्माताओं ने 1000 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया था।
इस मौके पर बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन और पोती नव्या नवेली नंदा ने हॉट सीट पर बतौर गेस्ट शिरकत की थी। हाल ही में एक्टर अमिताभ बच्चन ऋषिकेश में गंगा आरती करते हुए नजर आए थे। उनका पाठ-पूजा वाला अंदाज देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे।