सारा-शुभमन के बीच पक रही है खिचड़ी, जानिए क्यों सोशल मीडिया में यूजर्स पूछ रहे हैं सवाल ?

Deepak Pandey
3 Min Read

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स टीम से जुड़कर अपने आईपीएल टीम का आगाज किया। लेकिन दूसरी तरफ उनकी बेटी सारा क्रिकेट से दूर मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया है।उनके सोशल मीडिया अकाउंट में लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं।Sara Tendulkar Biography in Hindi | सारा तेंदुलकर जीवन परिचय |  StarsUnfolded - हिंदी

सारा जब भी कोई तस्वीर अपने सोशल मीडिया में डालती हैं मिनटों में उसे हजारों की संख्या में लाइक्स और शेयर मिल जाते हैं। लेकिन इस दौरान एक बात और गौर करने को मिली है। सारा जब भी अपनी कोई तस्वीर सोशल मीडिया में डालती हैं तो शुभमन गिल का नाम सारा के साथ जोड़ा जाता है। हर बार हर पोस्ट पर शुभमन गिल को लेकर यूजर सारा से सवाल पूछते नजर आते हैं।सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के बीच अफेयर की खबरें हैं सच? दोनों के इस कदम से  लोग हैरान - Jansatta

सारा का नाम शुभमन के साथ क्यों ?
आईपीएल 2020 में शुभमन गिल की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। इस तस्वीर को सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया था। जिसके बाद लोगों को ये लगने लगा कि दोनों के बीच खिचड़ी पक रही है। इस बात को लेकर अभी पब्लिक दोनों के इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया अकाउंट में गिद्ध जैसी नजर लगाए बैठे ही थे कि इस बात को पक्का करने का मौका खुद शुभमन ने दे दिया है। शुभमन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी एक पोस्ट किया। शुभमन के जैसा पोस्ट सारा ने अपनी स्टोरी में रखा। अब एक पोस्ट का एक जैसा कैप्शन दो हस्तियों के सोशल मीडिया में हो तो इसे इत्तेफाक नहीं कहा जा सकता है।

काले रंग के ऑफ शोल्डर लहंगे में नजर आईं सचिन की लाडली सारा, लोगों ने  ब्रेकअप को लेकर पूछा बड़ा सवाल | Sachin Tendulkars daughter Sara Tendulkar  shares her Diwali look pictures,
मॉडलिंग में उतर चुकी हैं सारा

सारा मॉडलिंग की दुनिया में हाथ जमाने के लिए तैयार हैं। पिछले दिनों सारा को मशहूर कपड़े के ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो में स्पॉट किया गया। इस वीडियो में सारा, वेल्स एक्ट्रेस बनिता संधू के साथ पोज देते हुए दिखाई दें रहीं हैं। इस वीडियो में एक और मॉडल तानिया श्राफ भी हैं जो मशहूर उद्योगपति जयदेव श्राफ की बिटिया हैं।Sachin Tendulkar's daughter Sara makes modelling debut alongside Banita  Sandhu, Tania Shroff. Watch - Movies News

कैसा है सारा का अब तक का करियर ?
24 अक्टूबर 1997 को सारा पैदा हुईं। सारा ने मुंबई के धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। ग्रैजुएशन के लिए सारा ने लंदन का रुख किया। जहां उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की।सारा के ग्लैमरस अंदाज को देखते हुए ये चर्चा भी आम थी कि पढ़ाई खत्म करने के बाद वह बॉलीवुड में एंट्री करेगी।लेकिन सारा ने डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया।Sachin Tendulkars daughter Sara Tendulkar is very beautiful see photos

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *