Kiran Kher Corona Positive : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस किरण खेर ( bollywood actress kiran kher ) ने काफी समय पहले ही फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर पॉलिटिक्स में एंट्री मार ली है. हाल ही में किरण खेर की सोशल मीडिया पोस्ट ( kiran kher on twitter ) से पता चला कि वह कोरोना की शिकार हो चुकी हैं. उन्हें जैसे ही अपनी वायरल डिसीज के बारे में पता चला, उन्होंने सबसे पहले अपने फैंस को अपडेट किया. इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा है कि लोग किसी भी तरीके की लापरवाही ना करें, कोरोना अभी भी हवा में मौजूद है. आपको उससे अभी भी बचने की जरूरत है.
बिंदास एक्ट्रेस रही हैं किरण खेर
आपको बता दें कि किरण खेर पहले जमाने में अपने शानदार अभिनय और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती थीं लेकिन अब वह पॉलिटिक्स ( kiran kher in politics ) में एंट्री ले चुकी हैं.
इस समय में किरण खेर चंडीगढ़ की सांसद हैं. केवल नॉर्मल लाइफ में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों यह खबर सामने आ रही है कि किरण खेर कोविड-19 पॉजिटिव ( kiran kher corona positive ) पाई गई हैं. इसी साल 20 मार्च को किरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के साथ ही अपना ट्वीट शेयर किया था. ट्विटर ( kiran kher tweet ) पर उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी, कि जब उन्हें अपने अंदर कोरोना के लक्षण दिखे तब उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई हैं.
वायरल हुआ किरण खेर का ट्वीट
किरण खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सारे फैंस को अपडेट किया है. उन्होंने ट्वीट ( kiran kher tweet about covid 19 ) करते हुए यह भी लिखा कि “मैं पॉजिटिव पाई गई हूं. इसलिए जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आ चुके हैं वह अपना भी टेस्ट सही तरीके से करा लें.”
हालांकि किरण खेर के फैंस इस खबर को सुनकर काफी चिंतित भी हैं. इस साल 2021 में भी वह एक गंभीर बीमारी का शिकार हो चुकी थीं जो एक तरह का ब्ल’ड कैंसर होता है. अगर बात किरण खेर के वर्क फ्रंट की करें तो वह एक रियलिटी शो “इंडियाज गॉट टैलेंट” में एक जज के तौर पर नजर आयीं थीं. उसके बाद साल 2019 के चुनाव में उन्होंने चंडीगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीतकर यह साबित कर दिया कि किरण फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति को चलाने का भी दम रखती हैं.
Read More :
गूगल ने यूजर्स को दी एक नई पावर, जीमेल पर सब्जेक्ट लिखते ही AI तैयार कर देगा पूरा कंटेंट