जानिए भारत के सबसे 5 स्वच्छ शहरों के बारे में, देखें तस्वीरें

जानिए भारत के सबसे 5 स्वच्छ शहरों के बारे में, देखें तस्वीरें

हमारा भारत देश दुनिया में सबसे विकासशील देशों की श्रेणी में आता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाया है जिसके कारण कई सुंदर शहर निखर कर सामने आए हैं और उन्हें सच में मन खुश हो जाता है. स्वच्छता अभियान में भारत के हर नागरिक ने अपना योगदान दिया है और देश को स्वच्छ और साफ बनाने में मेहनत की है.

इसी का फल है कि आज भारत के कई शहर स्वच्छ शहरों की श्रेणी में आ गए हैं और यहां घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. आज हम आपको भारत के 5 सबसे स्वच्छ शहर के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए देखते हैं उनकी रंग बिरंगी तस्वीरें….

भारत

1. इंदौर 

भारत में सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में पहले नंबर पर मध्य प्रदेश का वाणिज्यिक शहर इंदौर आता है. इंदौर को मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी भी कहा जाता है. इंदौर पिछले कई सालों से भारत का सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड जीतते आ रहा है. इंदौर में 20 लाख की जनसंख्या है और यह समुद्र तल से 550 मीटर ऊपर बसा हुआ है.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर को मिनी मुंबई भी कहा जाता है क्योंकि यहां की ग्रोथ रेट काफी अच्छी है. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ज्यादातर अमीर और मिडिल क्लास परिवार ही रहते हैं. इंदौर को कई बार स्वच्छ शहर के रूप में नवाजा जा चुका है.

2. भोपाल 

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है और इसे देश का सबसे दूसरा स्वच्छ शहर माना जाता है. इसे दूसरे सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया गया है. भोपाल की जनसंख्या भी 20 लाख के आसपास की है और यह समुद्र तल से लगभग 527 मीटर ऊपर बसा हुआ है. देखा जाए तो भोपाल के लोग और यहां की नगर पालिका दोनों ही शहर को स्वच्छ रखने में काफी योगदान प्रदान करते हैं. इसीलिए यह भारत का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर है.

3. विशाखापट्टनम 

आंध्र प्रदेश का शहर विशाखापट्टनम समुद्र तट के किनारे होने के कारण अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. विशाखापट्टनम को भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है. यह आंध्र प्रदेश की वित्तीय राजधानी होने के साथ ही प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र भी है.

18 लाख की जनसंख्या वाले विशाखापट्टनम की समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 45 मीटर है. समुद्र के किनारे होने के कारण यहां का मौसम हमेशा सुहावना बना रहता है और यहां पर्यटक भी काफी आते रहते हैं. यहां का तापमान भी हमेशा सामान्य ही बना रहता है और साफ सफाई के मामले में यहां के लोग काफी ज्यादा जागरूक हैं.

4. सूरत 

सूरत गुजरात के साथ भारत का भी प्रमुख औद्योगिक शहर माना जाता है. सूरत विशाखापट्टनम के बाद स्वच्छता के मामले में चौथे नंबर पर आता है और खास बात यह है कि सूरत भी विशाखापट्टनम की तरह समुद्र किनारे बसा हुआ है. सूरत की समुद्र तल से ऊंचाई बस 13 मीटर ही है. प्रमुख औद्योगिक शहर होने के कारण यहां प्रदूषण भी काफी होता है, लेकिन लोगों की जागरूकता के कारण यहां साफ-सफाई भी बहुत रखी जाती है.

5. मैसूर 

कर्नाटक राज्य के प्रमुख शहरों में से एक मैसूर पूरी दुनिया में अपनी स्वच्छता के लिए मशहूर है. समुद्र तल से मैसूर की ऊंचाई 763 मीटर है. भारत में मैसूर को स्वच्छता के मामले में पांचवें स्थान पर रखा गया है.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *