बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम अभिनेता ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिश्ते के चर्चे इस समय हर जगह छाए हुए हैं वही दोनों अक्षरी एक दूसरे के साथ कभी डिनर डेट पर नजर आ जाते हैं तो कभी लंच इंजॉय करते हुए दिख जाते हैं
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि रितिक रोशन और सबा आजाद है पहली बार कब और कैसे मिल पाए थे शायद आपको हैरानी होगी लेकिन रिपोर्ट तो यही कहती हैं कि रितिक रोशन और सबा आजाद की दोस्ती सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी!
दरअसल खबरें पहले ऐसी भी थी कि रितिक रोशन और सब आजाद एक ऑनलाइन डेटिंग एप्पल मिले थे लेकिन नई रिपोर्ट के अनुसार दोनों की दोस्ती की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से हुई थी मिल रही जानकारी के माननीय तो रितिक रोशन और सबा आजाद के 2 से 3 महीने से एक दूसरे को डेट कर वहीं यह बताया जा रहा है
कि रितिक रोशन ने जब ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें जिसमें सबा आजाद और एक रैपर थे तो उसी के बाद दोनों की दोस्ती शुरू हो गई थी ऐसे में सब आजाद ने रितिक रोशन को उनके एप्रियंसेस के लिए थैंक यू बोला था और इस तरीके से डीएम के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हो गई थी!
वही एक दूसरे सही जानकारी मिल रही है कि दूसरे लोगों की तरह वह छिपा नहीं रहे हैं और यह सराहनीय बात है हर किसी को खुश रहने का हक है लोग सभा आजाद को जज कर रहे हैं और भाग्यशाली भी बता रहे हैं लेकिन उनको समझना चाहिए कि दोनों ही सितारे ही समझदार हैं
View this post on Instagram
सबा आजाद खुद भी एक बहुत अच्छी गायक है और अभिनेत्री हैं और दोनों एक दूसरे के साथ अच्छी तरीके से बातचीत करते मिलते हैं वही सब आजाद की शानदार प्रस्तुति हैं वह मजाकिया भी हैं स्मार्ट है और वह दिल से बच्चों की तरह है और दोनों के जीवन के प्रति एक सामान अप्रोच है शायद इसी बात से यह एक दूसरे के इतने करीब है!