जानिए कैसे वर्ल्ड के सबसे हॉटेस्ट बैचलर Hrithik Roshan की GF रोशन सबा के साथ शुरू हुई बातचीत , ट्विटर के DM……

Ranjana Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम अभिनेता ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिश्ते के चर्चे इस समय हर जगह छाए हुए हैं वही दोनों अक्षरी एक दूसरे के साथ कभी डिनर डेट पर नजर आ जाते हैं तो कभी लंच इंजॉय करते हुए दिख जाते हैं

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि रितिक रोशन और सबा आजाद है पहली बार कब और कैसे मिल पाए थे शायद आपको हैरानी होगी लेकिन रिपोर्ट तो यही कहती हैं कि रितिक रोशन और सबा आजाद की दोस्ती सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी!

दरअसल खबरें पहले ऐसी भी थी कि रितिक रोशन और सब आजाद एक ऑनलाइन डेटिंग एप्पल मिले थे लेकिन नई रिपोर्ट के अनुसार दोनों की दोस्ती की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से हुई थी मिल रही जानकारी के माननीय तो रितिक रोशन और सबा आजाद के 2 से 3 महीने से एक दूसरे को डेट कर वहीं यह बताया जा रहा है

कि रितिक रोशन ने जब ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें जिसमें सबा आजाद और एक रैपर थे तो उसी के बाद दोनों की दोस्ती शुरू हो गई थी ऐसे में सब आजाद ने रितिक रोशन को उनके एप्रियंसेस के लिए थैंक यू बोला था और इस तरीके से डीएम के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हो गई थी!

वही एक दूसरे सही जानकारी मिल रही है कि दूसरे लोगों की तरह वह छिपा नहीं रहे हैं और यह सराहनीय बात है हर किसी को खुश रहने का हक है लोग सभा आजाद को जज कर रहे हैं और भाग्यशाली भी बता रहे हैं लेकिन उनको समझना चाहिए कि दोनों ही सितारे ही समझदार हैं

सबा आजाद खुद भी एक बहुत अच्छी गायक है और अभिनेत्री हैं और दोनों एक दूसरे के साथ अच्छी तरीके से बातचीत करते मिलते हैं वही सब आजाद की शानदार प्रस्तुति हैं वह मजाकिया भी हैं स्मार्ट है और वह दिल से बच्चों की तरह है और दोनों के जीवन के प्रति एक सामान अप्रोच है शायद इसी बात से यह एक दूसरे के इतने करीब है!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *